भुवनेश्वर : भुवनेश्वर में रहने वाले दस वर्षीय आयुष कुमार खुंतिया ने धारावाहिक 'रामायण' को उड़िया भाषा में लिखा है. धारावाहिक रामायण लॉकडाउन के दौरान प्रसारित किया गया था.
चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आयुष द्वारा लिखे गए इस रामायण को 'चिल्ड्रन रामायण' के नाम से प्रकाशित किया गया है.
आयुष ने इतनी छोटी सी उम्र में महाकाव्य रामायण लिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया है. उसने इस किताब को एक बहुत ही सरल भाषा में लिखा है.
इस 'चिल्ड्रन रामायण' में, रामचंद्र द्वारा महल छोड़कर, वनवास पर जाने से लेकर लव और कुश के जन्म की कथाओं का उल्लेख किया गया है. आयुष के दादाजी ने उसे 104 पन्नों की यह किताब लिखने के लिए प्रेरित किया.
फिलहाल आयुष कुमार खुंतिया भगवान श्रीकृष्ण की कहानी लिखने में व्यस्त है, जिसे अभी टेलीविजन पर प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने इस किताब के 60 पृष्ठ लिख लिए हैं. आयुष पहले भी कुछ छोटी और लंबी कहानियां लिख चुके हैं.
पढ़ें :- 12 वर्षीय बच्चे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल, जानें क्या है खास
आयुष का कहना है कि उसका परिवार उसे लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है. वह एक लेखक और साथ ही भविष्य में एक डॉक्टर बनना चाहता है.
आयुष के लेखन के बारे में बात करते हुए, उनके पिता ने बताया कि आयुष के दादाजी कहानियां और कविताएं लिखते थे. उनके प्रोत्साहन के बाद ही आयुष ने रामायण लिखी.