ETV Bharat / bharat

तीसरी लहर काे लेकर लोगों काे जागरूक कर रहा बेंगलुरु का यह मंदिर - Sri Sathya Ganapathi Shiradi Sai Temple

जेपी नगर स्थित श्री सत्य गणपति शिरडी साईं मंदिर को इस बार भक्ताें के लिए कुछ अलग ही ढंग से सजाया गया है, जिसकी चारो ओर प्रशंसा हो रही है.

तीसरी
तीसरी
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 2:10 PM IST

बेंगलुरु: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन मंदिर काे मास्क और सैनिटाइजर से सजा देख भक्त थाेड़ी देर के लिए अचंभित हो गए लेकिन साथ ही उन्हें खुशी भी हुई. जी हां, यहां जेपी नगर स्थित श्री सत्य गणपति शिरडी साईं मंदिर को तीन लाख गोलियों, 10 हजार मास्क और दो हजार सैनिटाइजर से सजाया गया है.

श्री सत्य गणपति शिरडी साईं मंदिर (Sri Sathya Ganapathi Shiradi Sai Temple) के कार्यक्रम प्रबंधक और ट्रस्टी राम मोहन राज (Ram Mohan Raj) ने कहा कि कोरोना से संबंधित दवाओं और किटों से सजावट का मुख्य उद्देश्य लाेगों काे महामारी की तीसरी लहर के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि यह किट हम लोगों तक पहुंचाएंगे.

दक्षिण बैंगलोर से सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस विशेष सजावट की प्रशंसा की है. उन्हाेंने कहा कि मंदिर के सजावट पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. इसके बजाय मंदिर को उन वस्तुओं से सजाना जिसका उपयाेग बाद में भी किया जा सकता है यह एक बहुत ही विचारशील साेच है.

इसे भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए बंद रहेगा शिर्डी साईं बाबा मंदिर, जानें ऐसा क्यों

उन्होंने कहा कि पूर्व उप महापौर राम मोहन राज ने इस संबंध में एक अलग ही साेच का परिचय दिया है. मंदिर में पहुंची एक भक्त कविता ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद मंदिर में आना और इस तरह की विचारशील सजावट देखना बहुत खुशी की बात है.

बेंगलुरु: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन मंदिर काे मास्क और सैनिटाइजर से सजा देख भक्त थाेड़ी देर के लिए अचंभित हो गए लेकिन साथ ही उन्हें खुशी भी हुई. जी हां, यहां जेपी नगर स्थित श्री सत्य गणपति शिरडी साईं मंदिर को तीन लाख गोलियों, 10 हजार मास्क और दो हजार सैनिटाइजर से सजाया गया है.

श्री सत्य गणपति शिरडी साईं मंदिर (Sri Sathya Ganapathi Shiradi Sai Temple) के कार्यक्रम प्रबंधक और ट्रस्टी राम मोहन राज (Ram Mohan Raj) ने कहा कि कोरोना से संबंधित दवाओं और किटों से सजावट का मुख्य उद्देश्य लाेगों काे महामारी की तीसरी लहर के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि यह किट हम लोगों तक पहुंचाएंगे.

दक्षिण बैंगलोर से सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस विशेष सजावट की प्रशंसा की है. उन्हाेंने कहा कि मंदिर के सजावट पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. इसके बजाय मंदिर को उन वस्तुओं से सजाना जिसका उपयाेग बाद में भी किया जा सकता है यह एक बहुत ही विचारशील साेच है.

इसे भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए बंद रहेगा शिर्डी साईं बाबा मंदिर, जानें ऐसा क्यों

उन्होंने कहा कि पूर्व उप महापौर राम मोहन राज ने इस संबंध में एक अलग ही साेच का परिचय दिया है. मंदिर में पहुंची एक भक्त कविता ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद मंदिर में आना और इस तरह की विचारशील सजावट देखना बहुत खुशी की बात है.

For All Latest Updates

TAGGED:

kits
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.