हैदराबाद: तेलुगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं (actor chiranjeevi infected with corona virus).
अभिनेता ने ट्वीट किया, 'सभी सावधानियों के बावजूद मंगलवार रात में जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और मैं आइशोलेशन हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करा लें. आप सभी से जल्द मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
ये भी पढ़ें- नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चिरंजीवी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आशा है आप जल्द ठीक हो जाएंगे.' नवंबर 2020 में भी अभिनेता ने बताया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. हालांकि, इसके तीन दिन बाद उन्होंने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट गलत थी.
(पीटीआई-भाषा)