ETV Bharat / bharat

मछुआरे के जाल में फंसी अनोखी मछली, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:23 PM IST

पश्चिम बंगाल में मछुआरों ने 33 तेलिया भोला मछलियों को पकड़ा. प्रत्येक मछली का वजन 33 से 35 किलोग्राम के बीच होता है. इस मछली की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

मछली
मछली

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का पूर्वी मिदनापुर जिले में दीघा महाना खारे पानी की मछली का पूर्वी भारत का सबसे बड़ा बाजार है. यहां के एक मछुआरों ने 33 तेलिया भोला मछलियों को पकड़ा. प्रत्येक मछली का वजन 33 से 35 किलोग्राम के बीच होता है. इस मछली की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

इसके बाद मछली को आज सुबह श्यामसुंदर दास के नीलामी केंद्र में लाया गया, जहां दोपहर तक निलामी चली. अंत में इस मछली की कीमत 98,78,400 रुपये लगी.

स्थानीय मछुआरों ने कहा कि आम तौर पर इस विशेष किस्म की मछली की कीमत लगभग 13,000 रुपये प्रति किलोग्राम होती है. उन्होंने कहा कि तेलिया भोला मछलियां आमतौर पर गहरे समुद्र में समूहों में घूमती हैं. कभी-कभी उनमें से कुछ मछली जाल में फंस जाती हैं.

पढ़ें - तेलंगाना में पहली बार 199 महिलाओं को मिली लाइनमैन पदों पर नियुक्ति

बता दें कि यह मछलियां इसलिए महंगी हैं, क्योंकि उनके शरीर के अंगों का उपयोग जीवन रक्षक कैप्सूल कवर के निर्माण में किया जाता है. हालांकि इसके अंडों की कीमत ज्यादा नहीं होती है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का पूर्वी मिदनापुर जिले में दीघा महाना खारे पानी की मछली का पूर्वी भारत का सबसे बड़ा बाजार है. यहां के एक मछुआरों ने 33 तेलिया भोला मछलियों को पकड़ा. प्रत्येक मछली का वजन 33 से 35 किलोग्राम के बीच होता है. इस मछली की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

इसके बाद मछली को आज सुबह श्यामसुंदर दास के नीलामी केंद्र में लाया गया, जहां दोपहर तक निलामी चली. अंत में इस मछली की कीमत 98,78,400 रुपये लगी.

स्थानीय मछुआरों ने कहा कि आम तौर पर इस विशेष किस्म की मछली की कीमत लगभग 13,000 रुपये प्रति किलोग्राम होती है. उन्होंने कहा कि तेलिया भोला मछलियां आमतौर पर गहरे समुद्र में समूहों में घूमती हैं. कभी-कभी उनमें से कुछ मछली जाल में फंस जाती हैं.

पढ़ें - तेलंगाना में पहली बार 199 महिलाओं को मिली लाइनमैन पदों पर नियुक्ति

बता दें कि यह मछलियां इसलिए महंगी हैं, क्योंकि उनके शरीर के अंगों का उपयोग जीवन रक्षक कैप्सूल कवर के निर्माण में किया जाता है. हालांकि इसके अंडों की कीमत ज्यादा नहीं होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.