ETV Bharat / bharat

Woman Humiliated in Telangana : तेलंगाना में महिला को चप्पल की माला पहनाकर किया अपमानित - Woman Humiliated in Telangana

तेलंगाना में एक महिला को चप्पलों की माला पहनाने का मामला सामने आया है (Woman Humilated in Telangana). घटना महबूबाबाद जिले की है. जिन लोगों ने इस शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया, वह एक युवक का शव पाए जाने से नाराज थे. पढ़ें पूरी खबर

Woman Humiliated in Telangana
तेलंगाना में महिला का अपमान
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:21 PM IST

दोरनाकाल : आज के समय में भी कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनसे पूरा समाज शर्मसार महसूस करता है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में सामने आया है, जहां एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर अपमानित किया गया. महिला का अपमान करने वालों में उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं. घटना सोमवार को दोरनाकल के उपनगरीय गांव में हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है (Telangana Woman Attacked).

दरअसल इसी माह की 10 तारीख को पुलिस को नगर क्षेत्र के मुनेरू वगू के पास एक शिव मंदिर में एक शव सड़ी गली अवस्था में मिला था. पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पहचान दोरनाकाल के उपनगर के एक गांव के निवासी के रूप में हुई थी. शिनाख्त होने के बाद घटना को लेकर कुछ लोगों में रोष था.

युवक की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर उसके करीबी रिश्तेदार उस गांव की ही महिला पर आरोप लगा रहे हैं. युवक के रिश्तेदारों ने उस महिला पर हमला कर दिया. यही नहीं उसको अपमानित भी किया. महिला के गले में चप्पल डालकर अपमान किया गया. जिस दौरान ये घटना घटी बड़ी तादात में गांव के लोग इकट्ठा थे, लेकिन किसी ने उन दबंगों को रोकने की जहमत नहीं उठाई.

बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी दोरनाकल सीआई वेंकटरत्नम को दी गई जिन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि शव शिनाख्त मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस कुछ भी कहे लेकिन ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें- MP: चोरी का आरोप, छात्रा के मुंह पर कालिख पोत पहनाई जूतों की माला, हॉस्टल में भी घुमाया

दोरनाकाल : आज के समय में भी कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनसे पूरा समाज शर्मसार महसूस करता है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में सामने आया है, जहां एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर अपमानित किया गया. महिला का अपमान करने वालों में उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं. घटना सोमवार को दोरनाकल के उपनगरीय गांव में हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है (Telangana Woman Attacked).

दरअसल इसी माह की 10 तारीख को पुलिस को नगर क्षेत्र के मुनेरू वगू के पास एक शिव मंदिर में एक शव सड़ी गली अवस्था में मिला था. पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पहचान दोरनाकाल के उपनगर के एक गांव के निवासी के रूप में हुई थी. शिनाख्त होने के बाद घटना को लेकर कुछ लोगों में रोष था.

युवक की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर उसके करीबी रिश्तेदार उस गांव की ही महिला पर आरोप लगा रहे हैं. युवक के रिश्तेदारों ने उस महिला पर हमला कर दिया. यही नहीं उसको अपमानित भी किया. महिला के गले में चप्पल डालकर अपमान किया गया. जिस दौरान ये घटना घटी बड़ी तादात में गांव के लोग इकट्ठा थे, लेकिन किसी ने उन दबंगों को रोकने की जहमत नहीं उठाई.

बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी दोरनाकल सीआई वेंकटरत्नम को दी गई जिन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि शव शिनाख्त मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस कुछ भी कहे लेकिन ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें- MP: चोरी का आरोप, छात्रा के मुंह पर कालिख पोत पहनाई जूतों की माला, हॉस्टल में भी घुमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.