ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: बसपा जिलाध्यक्ष सत्यम दो बेटियों के साथ गायब, सेल्फी वीडियो वायरल - विकाराबाद न्यूज़

तेलंगाना के विकाराबाद जिले के बसपा अध्यक्ष सत्यम अपनी दो बेटियों के साथ लापता हो गए हैं. वहीं तीन महीने उनकी पत्नी भी लापता हो गईं थीं, लेकिन उनका आजतक पता नहीं चल सका है.

Vikarabad BSP District President Satyam missing with two daughters
विकाराबाद बसपा जिला अध्यक्ष सत्यम दो बेटियों के साथ गायब
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 5:06 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले के बसपा अध्यक्ष सत्यम अपनी दो बेटियों के साथ लापता हो गए हैं. सत्यम व उनकी बेटियों का आज सुबह से कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल सत्यम के तंदूर स्थित आवास पर ताला लगा हुआ है. बताया जाता है कि सत्यम की पत्नी अन्नपूर्णा तीन महीने पहले गायब हो गई थीं, लेकिन उसके बाद अब परिवार के अन्य सदस्यों का गायब होना चर्चा की विषय बन गया है. वहीं बेटियों के साथ बनाया गया सेल्फी वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

इस वीडियो में उनके द्वारा बोले गए शब्दों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं सत्यम के साथ उनकी बेटियों ने तीन महीने पहले लापता हुई पत्नी को लेकर चिंता जताई. बेटियों ने कहा कि पुलिस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से उनकी मां को खोजने की गुहार लगाई. वहीं सत्यम ने कहा कि उसकी पत्नी के लापता होने के मामले के पीछे कुछ प्रभावशाली व्यक्ति थे. इस बारे में उसके पास इससे जुड़े सबूत थे.

उन्होंने कहा कि सभी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. साथ ही सत्यम ने चेतावनी दी कि यदि उसकी पत्नी का पता नहीं चला तो वह अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्महत्या कर लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर उनके शवों के स्थान की घोषणा की जाएगी. दूसरी तरफ वायरल सेल्फी वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि दो दिन में जानकारी नहीं दी तो मर जाएंगे.. मामला जहां चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अनेक शंकाएं भी जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें - शादी का वादा कर लापता बीजद विधायक बोले- अगले 60 दिन में मंगेतर से करूंगा शादी

हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले के बसपा अध्यक्ष सत्यम अपनी दो बेटियों के साथ लापता हो गए हैं. सत्यम व उनकी बेटियों का आज सुबह से कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल सत्यम के तंदूर स्थित आवास पर ताला लगा हुआ है. बताया जाता है कि सत्यम की पत्नी अन्नपूर्णा तीन महीने पहले गायब हो गई थीं, लेकिन उसके बाद अब परिवार के अन्य सदस्यों का गायब होना चर्चा की विषय बन गया है. वहीं बेटियों के साथ बनाया गया सेल्फी वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

इस वीडियो में उनके द्वारा बोले गए शब्दों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं सत्यम के साथ उनकी बेटियों ने तीन महीने पहले लापता हुई पत्नी को लेकर चिंता जताई. बेटियों ने कहा कि पुलिस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से उनकी मां को खोजने की गुहार लगाई. वहीं सत्यम ने कहा कि उसकी पत्नी के लापता होने के मामले के पीछे कुछ प्रभावशाली व्यक्ति थे. इस बारे में उसके पास इससे जुड़े सबूत थे.

उन्होंने कहा कि सभी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. साथ ही सत्यम ने चेतावनी दी कि यदि उसकी पत्नी का पता नहीं चला तो वह अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्महत्या कर लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर उनके शवों के स्थान की घोषणा की जाएगी. दूसरी तरफ वायरल सेल्फी वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि दो दिन में जानकारी नहीं दी तो मर जाएंगे.. मामला जहां चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अनेक शंकाएं भी जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें - शादी का वादा कर लापता बीजद विधायक बोले- अगले 60 दिन में मंगेतर से करूंगा शादी

Last Updated : Jun 25, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.