ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: हैदराबाद में दो ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, कुल 40 लाख से ज्यादा की ड्रग बरामद - हैदराबाद में ड्रग तस्करी रैकेट

तेलंगाना के हैदराबाद में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जहां एक मामले में पुलिस ने 30 ग्राम मेथम्फेटामाइन बरामद की है, एक अन्य मामले में 35 लाख की हेरोइन बरामद की गई है.

drug smuggling gang arrested
ड्रग तस्करी गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:27 PM IST

हैदराबाद (तेलंगाना): ट्रैवल बसों में मुंबई और पुणे से हैदराबाद तक ड्रग्स ले जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह को स्वॉट एलबी नगर पुलिस ने पकड़ा है. मुंबई के ड्रग डॉन ओकोरो के आदेश पर ड्रग्स की डिलीवरी करने वाले एक नाइजीरियन और उससे खरीद रहे एक हैदराबादी को गिरफ्तार किया गया. 30 ग्राम मेथम्फेटामाइन, 1500 रुपये नकद और दो फोन जब्त किए है. बरामद ड्रग की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में आरोपी ओकोरो फरार है.

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय चिजोकी उर्फ पीटर, जो नाइजीरिया का निवासी है और 29 वर्षीय सीलम साईकृष्णा, जो हैदराबाद का निवासी है, के तौर पर हुई है. पीटर छात्र वीजा पर 2014 में हिंदुस्तान आया था और 2015 में उसका वीजा खत्म होने के बाद भी वह गैरकानूनी ढंग से यहीं रह गया. इसके बाद वह ओकोरो के सम्पर्क में आाया जिसके बाद उसके ड्रग की डीलिंग शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

35 लाख की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

वहीं हैदराबाद में ही एक दूसरे मामले में एलबी नगर एसडब्ल्यूओटी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो बाजरा से भरे बैग में हेरोइन की तस्करी कर रहा था. नशे के आदी एक राजस्थानी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर यह सिंडिकेट बनाया और अपराध शुरू कर दिया. पुलिस ने निजी ट्रैवल बसों में अक्सर राजस्थान से हेरोइन लाने वाले गिरोह से जुड़े तीन सप्लायर और उनसे खरीद रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनमें से एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने इनके बाद से 35 लाख रुपये मूल्य की 45 ग्राम हेरोइन, एक ऑटो, दो दोपहिया वाहन और पांच फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (22), सावला राम महादेव, दिनेश कुमार (25), श्रवणकुमार (34), राजाराम (34) और अशोक कुमार (26) के तौर पर हुई, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है.

हैदराबाद (तेलंगाना): ट्रैवल बसों में मुंबई और पुणे से हैदराबाद तक ड्रग्स ले जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह को स्वॉट एलबी नगर पुलिस ने पकड़ा है. मुंबई के ड्रग डॉन ओकोरो के आदेश पर ड्रग्स की डिलीवरी करने वाले एक नाइजीरियन और उससे खरीद रहे एक हैदराबादी को गिरफ्तार किया गया. 30 ग्राम मेथम्फेटामाइन, 1500 रुपये नकद और दो फोन जब्त किए है. बरामद ड्रग की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में आरोपी ओकोरो फरार है.

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय चिजोकी उर्फ पीटर, जो नाइजीरिया का निवासी है और 29 वर्षीय सीलम साईकृष्णा, जो हैदराबाद का निवासी है, के तौर पर हुई है. पीटर छात्र वीजा पर 2014 में हिंदुस्तान आया था और 2015 में उसका वीजा खत्म होने के बाद भी वह गैरकानूनी ढंग से यहीं रह गया. इसके बाद वह ओकोरो के सम्पर्क में आाया जिसके बाद उसके ड्रग की डीलिंग शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

35 लाख की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

वहीं हैदराबाद में ही एक दूसरे मामले में एलबी नगर एसडब्ल्यूओटी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो बाजरा से भरे बैग में हेरोइन की तस्करी कर रहा था. नशे के आदी एक राजस्थानी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर यह सिंडिकेट बनाया और अपराध शुरू कर दिया. पुलिस ने निजी ट्रैवल बसों में अक्सर राजस्थान से हेरोइन लाने वाले गिरोह से जुड़े तीन सप्लायर और उनसे खरीद रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनमें से एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने इनके बाद से 35 लाख रुपये मूल्य की 45 ग्राम हेरोइन, एक ऑटो, दो दोपहिया वाहन और पांच फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (22), सावला राम महादेव, दिनेश कुमार (25), श्रवणकुमार (34), राजाराम (34) और अशोक कुमार (26) के तौर पर हुई, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.