हैदराबाद : तेलंगाना के निर्मल जिले में दो बहनों समेत तीन किशोरियां झील में डूब गईं. पुलिस ने बताया कि तीनों किशोरियों के शव शिनगंगम गांव के बाहर झील में सोमवार को मिले. वे रविवार शाम से लापता थीं.
यह भी पढ़ें-आयुर्वेद से करें हाइपरपिग्मेंटेशन का निवारण
पुलिस के अधिकारी ने शुरुआती जांच और मौके का मुआयना करने के बाद बताया कि लड़कियां रविवार की शाम को सेल्फी लेने के लिए झील की तरफ गईं और ऐसा लगता है कि दुर्घटनावश उनका पैर फिसल गया और वे झील में गिर गईं तथा डूब गईं. अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात की जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)