ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामले

तेलंगाना में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 8,000 से ज्यादा नए मामले आए और 38 लोगों की मौत हो गई. देशभर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में यहां स्थिति काबू में लग रही थी, लेकिन यहां भी अब कोरोना सफ्तार पकड़ रहा है.

8000 covid cases in a day
8000 covid cases in a day
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 1:21 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार रात के बीच 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

आंकड़ों के मुताबिक 1,08,602 लोगों की जांच करने के बाद 8,126 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वहीं संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 3,307 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. 62,929 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

जीएचएमसी में 1,259 नए कोरोना मामले आए. मेडचल में 676, रंगारेड्डी में 591, निजामाबाद में 497, नलगोंडा में 346, खम्मम में 339, वारंगल अर्बन में 334, सिद्दीपेट में 306, महबूबनगर में 306, करीमनगर में 286, मनचेरियल में 233 और संगारेड्डी में 201 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

पढ़ें-लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

हैदराबाद : तेलंगाना समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार रात के बीच 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

आंकड़ों के मुताबिक 1,08,602 लोगों की जांच करने के बाद 8,126 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वहीं संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 3,307 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. 62,929 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

जीएचएमसी में 1,259 नए कोरोना मामले आए. मेडचल में 676, रंगारेड्डी में 591, निजामाबाद में 497, नलगोंडा में 346, खम्मम में 339, वारंगल अर्बन में 334, सिद्दीपेट में 306, महबूबनगर में 306, करीमनगर में 286, मनचेरियल में 233 और संगारेड्डी में 201 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

पढ़ें-लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.