ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में AIMIM के सभी 9 प्रत्याशी जीतेंगे, BRS सत्ता में बनी रहेगी: अकबरुद्दीन ओवैसी

author img

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 8:19 PM IST

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने दावा कि तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सभी नौ उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बीआरएस की सरकार बनेगी. All India Majlis E Ittehadul Muslimeen, Akbaruddin Owaisi,Telangana polls

Akbaruddin Owaisi
अकबरुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा कि 30 नवंबर को होने जा रहे तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सभी नौ प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) एक बार फिर आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.

राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. चंद्रायनगुट्टा सीट का 1999 से प्रतिनिधित्व करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है और मुझे विश्वास है कि लोग मेरा समर्थन करेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि एआईएमआईएम उन सभी (नौ) सीट पर जीत दर्ज करेगी, जिनपर हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोग हम पर भरोसा करेंगे और हमें चुनेंगे.'

अकबरुद्दीन ने कहा, 'जैसा कि मेरी पार्टी के नेता ने कहा है कि एक तीसरा मोर्चा होना चाहिए, आप देख रहे हैं कि यहां तेलंगाना राज्य में क्या हो रहा है. मुझे यकीन है कि बीआरएस फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.' असदुद्दीन ने तीन नवंबर को कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में नौ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सात सीट पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें - AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान, नौ विधासभाओं से चुनाव लड़ेगी पार्टी

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा कि 30 नवंबर को होने जा रहे तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सभी नौ प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) एक बार फिर आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.

राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. चंद्रायनगुट्टा सीट का 1999 से प्रतिनिधित्व करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है और मुझे विश्वास है कि लोग मेरा समर्थन करेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि एआईएमआईएम उन सभी (नौ) सीट पर जीत दर्ज करेगी, जिनपर हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि लोग हम पर भरोसा करेंगे और हमें चुनेंगे.'

अकबरुद्दीन ने कहा, 'जैसा कि मेरी पार्टी के नेता ने कहा है कि एक तीसरा मोर्चा होना चाहिए, आप देख रहे हैं कि यहां तेलंगाना राज्य में क्या हो रहा है. मुझे यकीन है कि बीआरएस फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.' असदुद्दीन ने तीन नवंबर को कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में नौ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सात सीट पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें - AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान, नौ विधासभाओं से चुनाव लड़ेगी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.