ETV Bharat / bharat

तेलंगाना पुलिस ने वाईएस शर्मिला का अनशन तोड़वाया, अस्पताल में भर्ती - Sharmila shifted to hospital

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने ‘पदयात्रा’ की मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास आंबेडकर प्रतिमा पर एक ज्ञापन सौंपा था और वहां अनशन शुरू करने का एलान किया था. चिकित्सकों ने शर्मिला के शरीर में पानी की कमी को लेकर चिंता जताई, जिससे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा हो सकता है और उनकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है.

YS Sharmila
वाईएस शर्मिला
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 11:21 AM IST

हैदराबाद : पुलिस ने राज्यव्यापी 'पदयात्रा' जारी रखने की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार करने के खिलाफ वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला का अनिश्चिकालीन अनशन तोड़वाया और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया. शर्मिला ने शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी.

तेलंगाना पुलिस ने वाईएस शर्मिला का अनशन तोड़वाया, अस्पताल में भर्ती

पार्टी ने बताया कि पुलिस ने मीडियाकर्मियों, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटनास्थल से जाने के लिए मजबूर किया और देर रात करीब एक बजे शर्मिला को ‘बलपूर्वक’ अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उनका अनशन तोड़वाया. वाईएसआरटीपी के मुताबिक, शर्मिला ने पानी तक नहीं पीया था, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी. पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शर्मिला का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया था कि उनका रक्तचाप और ग्लूकोज का स्तर चिंताजनक स्तर तक गिर गया था.

विज्ञप्ति के अनुसार, चिकित्सकों ने शर्मिला के शरीर में पानी की कमी को लेकर चिंता जताई, जिससे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा हो सकता है और उनकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने ‘पदयात्रा’ की मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास आंबेडकर प्रतिमा पर एक ज्ञापन सौंपा था और वहां अनशन शुरू करने का एलान किया था.

पुलिस ने कहा था कि आंबेडकर प्रतिमा पर ऐसे अनशन की अनुमति नहीं है, क्योंकि वहां आमतौर पर माल्यार्पण जैसी गतिविधियां होती रहती हैं. इसके बाद शर्मिला को हैदराबाद के लोटस पॉन्ड इलाके में स्थित उनके पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था.

हैदराबाद : पुलिस ने राज्यव्यापी 'पदयात्रा' जारी रखने की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार करने के खिलाफ वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला का अनिश्चिकालीन अनशन तोड़वाया और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया. शर्मिला ने शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी.

तेलंगाना पुलिस ने वाईएस शर्मिला का अनशन तोड़वाया, अस्पताल में भर्ती

पार्टी ने बताया कि पुलिस ने मीडियाकर्मियों, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को घटनास्थल से जाने के लिए मजबूर किया और देर रात करीब एक बजे शर्मिला को ‘बलपूर्वक’ अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उनका अनशन तोड़वाया. वाईएसआरटीपी के मुताबिक, शर्मिला ने पानी तक नहीं पीया था, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी. पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शर्मिला का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया था कि उनका रक्तचाप और ग्लूकोज का स्तर चिंताजनक स्तर तक गिर गया था.

विज्ञप्ति के अनुसार, चिकित्सकों ने शर्मिला के शरीर में पानी की कमी को लेकर चिंता जताई, जिससे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन पैदा हो सकता है और उनकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने ‘पदयात्रा’ की मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास आंबेडकर प्रतिमा पर एक ज्ञापन सौंपा था और वहां अनशन शुरू करने का एलान किया था.

पुलिस ने कहा था कि आंबेडकर प्रतिमा पर ऐसे अनशन की अनुमति नहीं है, क्योंकि वहां आमतौर पर माल्यार्पण जैसी गतिविधियां होती रहती हैं. इसके बाद शर्मिला को हैदराबाद के लोटस पॉन्ड इलाके में स्थित उनके पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 11, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.