हैदराबाद : तेलंगाना की संस्कृति व गौरव 'सद्दुला बटुकम्मा' पर्व यहां शानदार ढंग से मनाया गया. वारंगल और हनमाकोंडा जिले में बटुकम्मा की धूम रही. हनमाकोंडा स्थित पद्माक्षीगुंडम में बटुकम्मा पर्व के लिए आई महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी. वहीं, कई तरह के मौसमी फूलों से बटुकम्मा को सजाया गया था. विधायक सीथक्का ने भी मुलुगु जिले के थोपुकुंटा में बटुकम्मा पर्व में हिस्सा लिया.
हैदराबाद में रवींद्र भारती के तेलंगाना भाषा और सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में सद्दुला बटुकम्मा पर्व भव्य तरीके से मनाया गया. बटुकम्मा के चारों ओर चक्कर लगाते हुए महिलाओं को गाती-झुमती नजर आईं. यहां भाजपा की ओर से भी बटुकम्मा पर्व गनफाउंड्री में मनाया गया. वहीं, बाग लिंगमपल्ली में अक्षरा स्फूर्ति संगठन की ओर से आयोजित बटुकम्मा समारोह में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और पूर्व सांसद भाजपा नेता विजयशांति शामिल हुए.
पढ़ें : तेलंगाना : अंडा खाने से हुई एक महिला की मौत
खम्मम जिले में, सद्दुला बटुकम्मा भव्य तरीके से मनाया जाता है. सत्तुपल्ली में सद्दुला बटुकम्मा जुलूस काफी आकर्षक रहा. यहां 30 फीट के बटुकम्मा ने सभी को आकर्षित कर रहा था. इधर, भद्राचलम के राम मंदिर में भद्राद्री निवासियों ने बटुकम्मा मनाया. महापौर मेघना ने यहां समारोह में भाग लिया.
सिद्दीपेट के कोमाटी तालाब में सद्दुला बटुकम्मा की धूम रही. वहीं, मंत्री हरीश राव के आवास पर भी बटुकम्मा मनाया गया जिसमें उनकी पत्नी, बेटी के साथ स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया. कामारेड्डी जिले के बांसवाड़ा में आयोजित फूल उत्सव के दौरान अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने छात्राओं के साथ पर्व को मनाया.