ETV Bharat / bharat

Telangana News: प्यार के नाम पर प्रताड़ित करता था युवक, युवती के परिजनों ने उतारा मौत के घाट - चाकू और पत्थरों से हमला

तेलंगाना राज्य के मनचेरियल जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक एक युवती को प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान युवती के माता-पिता ने उसकी चाकू और पत्थर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

murder of youth
युवक की हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:00 PM IST

मनचेरियल: तेलंगाना राज्य के मनचेरियल जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम के नाम पर एक युवती को कथित तौर पर प्रताड़ित किया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उस युवक पर चाकू और पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. जयपुर मंडल के इंदरम में हुई इस घटना से मोहल्ले में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों व पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक की पहचान एम महेश (24) के तौर पर हुई है.

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक का इंदाराम गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पिछले साल लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी सिसी क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति से कर दी थी. हालांकि फिर भी महेश को उस युवती के साथ प्रेम था और उसे वापस पाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर उसके साथ युवती के अंतरंग वीडियो पोस्ट कर दिए. उसकी इस हरकत की जानकारी युवती के माता-पिता और अन्य परिजनों को हुई.

युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर मनचेरियल जिले के जयपुर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. युवती के परिजनों से मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह माह पहले उस युवती के पति ने उसे तलाक देकर आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत के बाद युवती अपने माता-पिता के घर वापस आ गई थी.

पढ़ें: तेलंगाना में मुसलमानों का आरक्षण समाप्त करने वाले शाह के बयान पर ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि माता-पिता के पास वापस आने के बाद युवक महेश ने युवती को कई बार उसके प्रेम को स्वीकार करने को लेकर प्रताड़ित किया. इसके बाद उसके परिजनों ने फिर से पुलिस में युवक की शिकायत की. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने और युवक द्वारा लगातार युवती को प्रताड़ित किए जाने से परेशान मंगलवार की सुबह युवती के परिजनों ने महेश पर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

मनचेरियल: तेलंगाना राज्य के मनचेरियल जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम के नाम पर एक युवती को कथित तौर पर प्रताड़ित किया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उस युवक पर चाकू और पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. जयपुर मंडल के इंदरम में हुई इस घटना से मोहल्ले में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों व पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक की पहचान एम महेश (24) के तौर पर हुई है.

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक का इंदाराम गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पिछले साल लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी सिसी क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति से कर दी थी. हालांकि फिर भी महेश को उस युवती के साथ प्रेम था और उसे वापस पाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर उसके साथ युवती के अंतरंग वीडियो पोस्ट कर दिए. उसकी इस हरकत की जानकारी युवती के माता-पिता और अन्य परिजनों को हुई.

युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर मनचेरियल जिले के जयपुर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. युवती के परिजनों से मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह माह पहले उस युवती के पति ने उसे तलाक देकर आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत के बाद युवती अपने माता-पिता के घर वापस आ गई थी.

पढ़ें: तेलंगाना में मुसलमानों का आरक्षण समाप्त करने वाले शाह के बयान पर ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि माता-पिता के पास वापस आने के बाद युवक महेश ने युवती को कई बार उसके प्रेम को स्वीकार करने को लेकर प्रताड़ित किया. इसके बाद उसके परिजनों ने फिर से पुलिस में युवक की शिकायत की. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने और युवक द्वारा लगातार युवती को प्रताड़ित किए जाने से परेशान मंगलवार की सुबह युवती के परिजनों ने महेश पर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.