ETV Bharat / bharat

Telangana News: नशे में धुत व्यक्ति ने की युवती से अभद्रता, सरेआम फाड़ दिए उसके कपड़े - महिला सुरक्षा

तेलंगाना के जवाहरनगर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक युवती के साथ अभद्रता की और सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिया. इस दौरान युवती को बचाने के लिए भी कोई नहीं आया. पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

indecency with girl
युवती से अभद्रता
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:27 PM IST

जवाहरनगर: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद महिला सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. देश के कई राज्यों से इस तरह के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला तेलंगाना के जवाहरनगर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में इंसानियत भूलकर एक युवती के साथ सरेआम छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर ही युवती के कपड़े उतार दिए.

हैरानी की बात तो यह रही कि इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी इस कुकृत्य का विरोध नहीं किया और न ही इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस वारदात की फोटो और वीडियो बनाई. जानकारी के अनुसार यह दरिंदगी जवाहरनगर थाना क्षेत्र के बालाजीनगर में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान जवाहरनगर निवासी पेद्दा मरैया (30) के तौर पर हुई है. वह शराब का आदी है.

पुलिस ने बताया कि रविवार रात 8.30 बजे वह अपनी मां के साथ बालाजीनगर बस स्टैंड से घर जा रहा था. इसी दौरान 28 वर्षीय एक स्थानीय युवती दुकान से पैदल जा रही थी. उसे देखते ही मरैया ने उस पर हाथ रखा और अभद्र व्यवहार करने लगा. इस हरकत से नाराज हुई युवती ने आरोपी को धक्का दे दिया. युवती के धक्का देने के बाद आरोपी मरैया को गुस्सा आ गया और उसने युवती पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने जबरन युवती के कपड़े फाड़ दिए.

इस दौरान आरोपी की मां वहां खड़ी रही. आरोपी मरैया ने इस दौरान वहां से बाइक से गुजर रही एक महिला पर भी हमला करने की कोशिश की. महिला ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान पीड़ित युवती करीब 15 मिनट तक नग्न अवस्था में सड़क पर बैठकर रोती रही, लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की. आरोपी के वहां से जाने के बाद कुछ लोगों ने युवती को कंबल दिया और जवाहरनगर पुलिस को सूचना दी.

जवाहरनगर: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद महिला सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. देश के कई राज्यों से इस तरह के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला तेलंगाना के जवाहरनगर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने नशे की हालत में इंसानियत भूलकर एक युवती के साथ सरेआम छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर ही युवती के कपड़े उतार दिए.

हैरानी की बात तो यह रही कि इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी इस कुकृत्य का विरोध नहीं किया और न ही इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस वारदात की फोटो और वीडियो बनाई. जानकारी के अनुसार यह दरिंदगी जवाहरनगर थाना क्षेत्र के बालाजीनगर में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान जवाहरनगर निवासी पेद्दा मरैया (30) के तौर पर हुई है. वह शराब का आदी है.

पुलिस ने बताया कि रविवार रात 8.30 बजे वह अपनी मां के साथ बालाजीनगर बस स्टैंड से घर जा रहा था. इसी दौरान 28 वर्षीय एक स्थानीय युवती दुकान से पैदल जा रही थी. उसे देखते ही मरैया ने उस पर हाथ रखा और अभद्र व्यवहार करने लगा. इस हरकत से नाराज हुई युवती ने आरोपी को धक्का दे दिया. युवती के धक्का देने के बाद आरोपी मरैया को गुस्सा आ गया और उसने युवती पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने जबरन युवती के कपड़े फाड़ दिए.

इस दौरान आरोपी की मां वहां खड़ी रही. आरोपी मरैया ने इस दौरान वहां से बाइक से गुजर रही एक महिला पर भी हमला करने की कोशिश की. महिला ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान पीड़ित युवती करीब 15 मिनट तक नग्न अवस्था में सड़क पर बैठकर रोती रही, लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की. आरोपी के वहां से जाने के बाद कुछ लोगों ने युवती को कंबल दिया और जवाहरनगर पुलिस को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.