निजामाबाद: तेलंगाना के निजामाबाद के बाहरी इलाके में एक भीषण हादसे की घटना सामने आई हैं. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल में मरने वाले व्यक्ति समेत इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के टकराने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बोदान से निजामाबाद जाने वाली सड़क पर हुआ. हादसे की जानकारी इलाकाई लोगों ने ही पुलिस को दी, जिसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद डीसीएम भी मौके पर पलट गया, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: Telangana News : कंपनी बनाकर लोगों को ठगने वाले आरोपी फरारी के 29 साल बाद फिर गिरफ्तार
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि हादसे के वक्त ऑटो में 8 लोग सफर कर रहे थे. मृतकों और घायलों की पहचान बोधन मंडल के ऊटपल्ली गांव के निवासियों के तौर पर हुई है. इस सड़क हादसे को लेकर गांव के लोगों में भारी शोक है.