हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में रचाकोंडा साइबर क्राइम पुलिस ने अमेरिकी जांच एजेंसी होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस (एचएसआई) द्वारा दी गई जानकारी पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि वह कई वर्षों से अश्लील वीडियो देख रहा था और उन्हें शेयर भी रहा था. इसके चलते आईटी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद जिले के दिवापल्ली का रहने वाला दीक्षित (24) हैदराबाद के रामनाथपुर में रहकर एमसीए के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. दो साल पहले, वह अपने व्हाट्सएप ग्रुप में दूसरों द्वारा पोस्ट किए गए बच्चों के अश्लील वीडियो डाउनलोड करता था और उन्हें अपने दोस्तों के साथ देखता था. बाद में वह इसे अन्य व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर करता था.
इसी क्रम में होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस ने उसके फोन नंबर की पहचान कर उसे दिल्ली स्थित दूतावास को भेज दिया. वहां मौजूद प्रतिनिधियों ने सी.बी.आई. को बताया और उनके जरिए सूचना तेलंगाना सीआईडी तक पहुंचाई गई. इस फोन नंबर के आधार पर सीआईडी इंस्पेक्टर की टीम ने जांच शुरू की.
सीआईडी की जांच में यह सामने आया कि आरोपी युवक को पांच व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से वीडियो प्राप्त हो रहे थे. इस मामले की रिपोर्ट जल्द ही रचाकोंडा कमिश्नर डीएस चौहान को भेजी गई. रिपोर्ट मिलने के बाद ही रचाकोंडा साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.