ETV Bharat / bharat

Telangana News: शादी से पहले दो युवतियों के साथ लिव-इन में रहा युवक, फिर परिजनों की रजामंदी से हुई शादी - तेलंगाना की खबरें

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दो युवतियों के साथ शादी की. यहां इन तीनों की शादी को परिजनों ने भी मंजूर किया है और उन्हें आशीर्वाद दिया है.

young man married two girls
युवक ने दो युवतियों से की शादी
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:37 PM IST

युवक ने दो युवतियों से की शादी

भद्राद्री कोठागुडेम: आज के समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक युवक दो महिला से संबंध रखता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखता है कि दोनों महिलाएं एक दूसरे के सामने न आएं. लेकिन तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम में भी एक लड़के को दो लड़कियां पसंद आईं. उसे उन दोनों से प्यार हो गया और हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों लड़कियां इस त्रिकोणीय संबंध के बारे में जानती हैं. अब इन तीनों ने शादी की कसमें ले ली हैं और उनकी इस शादी को बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिला है.

बता दें कि यह मामला एक आदिवासी जाति का बताया जा रहा है, जहां युवक और युवती शादी से पहले लिव-इन में रहते हैं और फिर उसके बाद शादी करते हैं. इस दौरान वे चाहें तो बच्चे के माता-पिता भी बन सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला तेलंगाना राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम नामक जिले में सामने आया, जहां एक युवक दो लड़कियों के साथ लिव-इन में था और वह दोनों युवतियां मां भी बन चुकी हैं. बता दें कि युवक का नाम सत्तिबाबू है, जो भद्राद्री जिले के कोठागुडेम जिले के चरला मंडल के एर्राबोरू गांव के मुतैया और रमा लक्ष्मी का दूसरे बेटा है.

सत्तिबाबू को इंटर की पढ़ाई के दौरान दोसलापल्ली गांव की एक युवती स्वप्ना कुमारी से प्यार हो गया. इसके बाद उसे एक अन्य लड़की सुनीता भी पसंद आई. वह पिछले तीन साल से दोनों के साथ रह रहा था. इस समय, स्वप्ना कुमारी के एक बच्ची और सुनीता के एक बच्चे की मां है. जब लड़कियों के माता-पिता ने सत्तिबाबू से शादी करने के लिए कहा, तो उसने कहा कि वह उन दोनों से प्यार करता है और दोनों से शादी करेगा. सत्तीबाबू के फैसले ने स्थानीय स्तर पर सनसनी पैदा कर दी, क्योंकि दोनों युवतियों के परिवार दोनों की शादी के लिए सहमत नहीं हुए, उन्होंने पंचायत के बुजुर्गों से संपर्क किया.

पढ़ें: Telangana News: एक युवक ने की दो लड़कियों से शादी, परिवार वालों ने दिया आशीर्वाद

गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में पंचायत हुई और तीनों की इच्छा पूछी गई और उनकी इच्छा के अनुसार शादी करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में इन तीनों की शादी बुधवार सुबह 7 बजे संपन्न हुई. शादी का निमंत्रण बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले ने पूरे राज्य में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. सत्तीबाबू ने दोनों लड़कियों से बुधवार की रात को ही शादी कर ली थी, जिससे आगे कोई परेशानी न हो.

युवक ने दो युवतियों से की शादी

भद्राद्री कोठागुडेम: आज के समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक युवक दो महिला से संबंध रखता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखता है कि दोनों महिलाएं एक दूसरे के सामने न आएं. लेकिन तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम में भी एक लड़के को दो लड़कियां पसंद आईं. उसे उन दोनों से प्यार हो गया और हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों लड़कियां इस त्रिकोणीय संबंध के बारे में जानती हैं. अब इन तीनों ने शादी की कसमें ले ली हैं और उनकी इस शादी को बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिला है.

बता दें कि यह मामला एक आदिवासी जाति का बताया जा रहा है, जहां युवक और युवती शादी से पहले लिव-इन में रहते हैं और फिर उसके बाद शादी करते हैं. इस दौरान वे चाहें तो बच्चे के माता-पिता भी बन सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला तेलंगाना राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम नामक जिले में सामने आया, जहां एक युवक दो लड़कियों के साथ लिव-इन में था और वह दोनों युवतियां मां भी बन चुकी हैं. बता दें कि युवक का नाम सत्तिबाबू है, जो भद्राद्री जिले के कोठागुडेम जिले के चरला मंडल के एर्राबोरू गांव के मुतैया और रमा लक्ष्मी का दूसरे बेटा है.

सत्तिबाबू को इंटर की पढ़ाई के दौरान दोसलापल्ली गांव की एक युवती स्वप्ना कुमारी से प्यार हो गया. इसके बाद उसे एक अन्य लड़की सुनीता भी पसंद आई. वह पिछले तीन साल से दोनों के साथ रह रहा था. इस समय, स्वप्ना कुमारी के एक बच्ची और सुनीता के एक बच्चे की मां है. जब लड़कियों के माता-पिता ने सत्तिबाबू से शादी करने के लिए कहा, तो उसने कहा कि वह उन दोनों से प्यार करता है और दोनों से शादी करेगा. सत्तीबाबू के फैसले ने स्थानीय स्तर पर सनसनी पैदा कर दी, क्योंकि दोनों युवतियों के परिवार दोनों की शादी के लिए सहमत नहीं हुए, उन्होंने पंचायत के बुजुर्गों से संपर्क किया.

पढ़ें: Telangana News: एक युवक ने की दो लड़कियों से शादी, परिवार वालों ने दिया आशीर्वाद

गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में पंचायत हुई और तीनों की इच्छा पूछी गई और उनकी इच्छा के अनुसार शादी करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में इन तीनों की शादी बुधवार सुबह 7 बजे संपन्न हुई. शादी का निमंत्रण बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले ने पूरे राज्य में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. सत्तीबाबू ने दोनों लड़कियों से बुधवार की रात को ही शादी कर ली थी, जिससे आगे कोई परेशानी न हो.

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.