अयोध्या : तेलंगाना के विधायक जनार्दन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की धनराशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है. यह धनराशि प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन के माधव भवन सभागार में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पीठ के आचार्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य की मौजूदगी में दी गई. इस दौरान श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र भी मौजूद रहे.
चंपत राय और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को सौंपा चेक
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार प्रातः दक्षिण भारत से रामानुजाचार्य श्री रामचंद्र आचार्य जीयर स्वामीजी महाराज पहुंचे थे. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को यह चेक सौंपा गया.
पढ़ें-यूपी में कोरोना संकट : हाईकोर्ट का पांच शहरों में लॉकडाउन का निर्देश, योगी सरकार का इनकार
जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य ने भागवत कथा का विस्तार करते हुए कहा, मां भगवती जगतजननी लक्ष्मी स्वरूपा रुक्मिणीजी के द्वारिका आ जाने पर द्वारिका नगरी की शोभा और बढ़ जाती है. प्रभु श्री कृष्ण द्वारिका में अनेकों लीलाएं करते हैं. सुदामा चरित्र से प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि दीनबंधु, दयासिंधु, भगवान शरणागत जीव को अपना लेते हैं. भगवान की कृपा जिस भक्त पर हो जाए वह भक्त संसार के सभी भौतिक सुखों को प्राप्त कर प्रभु धाम की प्राप्ति करता है.