ETV Bharat / bharat

सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर KTR का तंज- 'मोदी हैं तो मुमकिन है' - Telangana Minister K T Rama Rao

ईंधन और रसोईगैस की कीमतों को लेकर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. केटीआर ने कहा कि 2014 से गैस सिलेंडर के दाम दोगुने से भी ज्यादा कर पीएम मोदी क्या संदेश देना चाहते हैं.

Telangana Minister K T Rama Rao
मंत्री के टी रामाराव
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:46 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के. टी. रामाराव (Telangana Minister K T Rama Rao) ने ईंधन और घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केटीआर ने कहा कि 'मोदी हैं तो मुमकिन है. (Modi Hain Tho Mumkin Hain)' राव #AskKTR सत्र के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर ट्विटर यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. एक ट्वीट में टीआरएस नेता ने कहा, 'मोदी जी अजेय हैं. वह यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम दुनिया में नंबर 1 हैं.' 'मोदी हैं तो मुमकिन है. अच्छे दिनों में आपका स्वागत है.'

उन्होंने एक अन्य ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा, '2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 रुपये का था और अब इसकी कीमत 1,000 रुपये है. हमें 2014 में 2022 की वर्तमान दर के दो सिलेंडर मिलते थे. देश के लोगों के लिए आपका क्या संदेश है?' दरअसल रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में शनिवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दरों में मजबूती के बाद सिर्फ छह सप्ताह में दरों में यह दूसरी वृद्धि है.

ट्वीट्स की श्रृंखला में टीआरएस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना को एक भी राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान जैसे IIM, IISER, NID या IIT नहीं स्वीकृत किया गया है. हम 8 साल से व्यर्थ में अनुरोध कर रहे हैं, उनसे कुछ भी उम्मीद करना निराशाजनक है.'

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर 'बेचो इंडिया' योजना के तहत सार्वजनिक उपक्रमों को 'बेचने' का आरोप लगाया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'वे सीसीआई को फिर से खोलने के हमारे अनुरोधों का जवाब नहीं देंगे.' उन्होंने एलआईसी के आईपीओ पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बीजेपी को 'बी-बेचो जे-जनता की पी-प्रॉपर्टी' करार दिया. अगले आम चुनाव में टीआरएस की रणनीति पर एक अन्य सवाल के जवाब में रामा राव ने कहा, 'हम लोगों के आशीर्वाद से जीतेंगे और अच्छा काम जारी रखेंगे.'

पढ़ें- ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद केटीआर का कटाक्ष- 'अच्छे दिनों के लिए धन्यवाद मोदीजी'

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के. टी. रामाराव (Telangana Minister K T Rama Rao) ने ईंधन और घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केटीआर ने कहा कि 'मोदी हैं तो मुमकिन है. (Modi Hain Tho Mumkin Hain)' राव #AskKTR सत्र के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर ट्विटर यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. एक ट्वीट में टीआरएस नेता ने कहा, 'मोदी जी अजेय हैं. वह यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम दुनिया में नंबर 1 हैं.' 'मोदी हैं तो मुमकिन है. अच्छे दिनों में आपका स्वागत है.'

उन्होंने एक अन्य ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा, '2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 रुपये का था और अब इसकी कीमत 1,000 रुपये है. हमें 2014 में 2022 की वर्तमान दर के दो सिलेंडर मिलते थे. देश के लोगों के लिए आपका क्या संदेश है?' दरअसल रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में शनिवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दरों में मजबूती के बाद सिर्फ छह सप्ताह में दरों में यह दूसरी वृद्धि है.

ट्वीट्स की श्रृंखला में टीआरएस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस केंद्र सरकार की ओर से तेलंगाना को एक भी राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान जैसे IIM, IISER, NID या IIT नहीं स्वीकृत किया गया है. हम 8 साल से व्यर्थ में अनुरोध कर रहे हैं, उनसे कुछ भी उम्मीद करना निराशाजनक है.'

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर 'बेचो इंडिया' योजना के तहत सार्वजनिक उपक्रमों को 'बेचने' का आरोप लगाया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'वे सीसीआई को फिर से खोलने के हमारे अनुरोधों का जवाब नहीं देंगे.' उन्होंने एलआईसी के आईपीओ पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बीजेपी को 'बी-बेचो जे-जनता की पी-प्रॉपर्टी' करार दिया. अगले आम चुनाव में टीआरएस की रणनीति पर एक अन्य सवाल के जवाब में रामा राव ने कहा, 'हम लोगों के आशीर्वाद से जीतेंगे और अच्छा काम जारी रखेंगे.'

पढ़ें- ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद केटीआर का कटाक्ष- 'अच्छे दिनों के लिए धन्यवाद मोदीजी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.