हैदराबाद : तेलंगाना राज्य में कोविड के मामले में वृद्धि ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के देश में पाए जाने के बाद राज्य में कोविड के कड़े नियम लागू किए गए हैं. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जुलाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी. फलस्वरूप लोगों द्वारा सामान्य जीवन शुरू करने के साथ ही कोविड के नियमों पर कम ध्यान दिया जाने लगा. इस लापरवाही की वजह से पिछले दो सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि आज भी 180 से 200 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आए हैं.
कर्नाटक में ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित दो मरीजों के मिलने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान जारी है. इससे कोरोना संक्रमित केस बढ़ सकते हैं.
ओमीक्रोन को लेकर लोगों में डर
ओमीक्रोन के दो केस कर्नाटक में पाए गए हैं. इसके मद्देनजर तेलंगाना में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. बताया जाता है कि बुधवार को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से तेलंगाना पहुंचे लोगों में तेलंगाना से 239, आंध्र प्रदेश से 72, महाराष्ट्र से 10, मध्य प्रदेश से दो, उत्तर प्रदेश से एक और राजस्थान से एक व्यक्ति शामिल था.
इनकी जानकारी राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य राज्य के स्वास्थ्य विभागों को भेजी गई थी. वहीं हवाईअड्डे के अधिकारियों को बुधवार को तब सतर्क किया गया जब ब्रिटेन की एक महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया. महिला को गाचीबावली के टिम्स में स्थानांतरित कर दिया गया और एक विशेष वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. उसके परीक्षण के नमूने आनुवंशिक परीक्षण के लिए सीसीएमबी, हैदराबाद को भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक : दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री लापता, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ
बिना मास्क पर लगेगा 1000 रुपये जुर्माना
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ श्रीनिवास राव ने राज्य में बिना मास्क के दिखाई देने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने की बात कही है. उन्होंने पुलिस विभाग को भी बिना मास्क पाए गए व्यक्ति पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि टीकाकरण पर सख्त नियम सरकार की अनुमति से तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि होटल, रेस्तरां और पार्क जैसी जगहों पर जाने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा. इसके अलावा जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, उन्हें भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
विद्यालयों में मिले कोरोना के केस
गुरुकुल आवासीय विद्यालयों में कोरोना पॉजीटिव मामलों से संगारेड्डी जिले के इंद्रेशम गांव पाटनचेरु मंडल में महात्मा ज्योतिबा फुले बीसी वेलफेयर गुरुकुल स्कूल में कुल 27 लड़कियां और मुथांगी के गुरुकुलम में 47 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसी तरह जगतियाल जिले के टाटीपल्ली गुरुकुल स्कूल के नौ छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं भद्राद्री-कोट्टागुडेम के जुलूरपद स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के तीन छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसीक्रम में जगतियाल जिले के मलयाला में पुलिस निरीक्षक और दो आरक्षक भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं.
ओमीक्रोन को लेकर सतर्क रहने की जरूरत - स्वास्थ्य मंत्री
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने कहा कि भारत में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन मिलने के बाद उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम ओमीक्रोन का सामना करने के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि वे सावधानी बरतने के साथ ही मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को तुरंत कोरोना का टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन के प्रवेश को रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं और मरीजों के लिए 27 हजार बेड तैयार रखे गए हैं.