ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सड़क दुर्घटना में राज्य की महिला श्रमिकों की मौत पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा - तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में छह महिला मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख व्यक्त किया है और मुआवजे का भी ऐलान किया है.

Telangana CM KCR
तेलंगाना के सीएम केसीआर
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:52 PM IST

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में बुधवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में तेलंगाना की छह महिला मजदूरों की मौत हो गई. इसे लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री केसीआर ने मृतक महिलाओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी सामने आई है कि मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने मिरयालगुडा से सत्तारूढ़ बीआरएस विधायक एन. भास्कर राव को यह निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.

इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भास्कर राव और राज्य मंत्री जी. जगदीश रेड्डी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भास्कर राव और जगदीश रेड्डी अविभाजित नलगोंडा जिले के जनप्रतिनिधि हैं और इस सड़क दुर्घटना में सभी पीड़िता भी यहीं की रहने वाली हैं.

पढ़ें: बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर लव एंड लैंड जिहाद! झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को तड़के एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला श्रमिकों की मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हो गए. हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं.

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में बुधवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में तेलंगाना की छह महिला मजदूरों की मौत हो गई. इसे लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री केसीआर ने मृतक महिलाओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी सामने आई है कि मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने मिरयालगुडा से सत्तारूढ़ बीआरएस विधायक एन. भास्कर राव को यह निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.

इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भास्कर राव और राज्य मंत्री जी. जगदीश रेड्डी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भास्कर राव और जगदीश रेड्डी अविभाजित नलगोंडा जिले के जनप्रतिनिधि हैं और इस सड़क दुर्घटना में सभी पीड़िता भी यहीं की रहने वाली हैं.

पढ़ें: बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर लव एंड लैंड जिहाद! झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को तड़के एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला श्रमिकों की मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हो गए. हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.