ETV Bharat / bharat

Watch Video : तेलंगाना के पारंपरिक लोक उत्सव बोनालू का शानदार आगाज, मुख्यमंत्री केसीआर ने की विशेष पूजा - ujjaini mahankali bonalu festival

तेलंगाना के सिकंदराबाद में पारंपरिक लोक उत्सव बोनालू का आगाज हो गया है. काली देवी की महाआरती से पहले कुमकुम और पुष्प अर्चना की गई. मुख्यमंत्री केसीआर ने अपनी पत्नी के साथ विशेष पूजा की. वहीं राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ पहला बोनम चढ़ाया.

Bonalu Festivals 2023
Bonalu Festivals 2023
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 6:00 PM IST

देखें वीडियो

सिकंदराबाद: तेलंगाना में पारंपरिक लोक उत्सव 'बोनालू' का शानदार आगाज हो गया है. बोनालू उत्वस आज से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा. ऐतिहासिक श्री उज्जयिनी महानकाली मंदिर सहित सिकंदराबाद के सभी महाकाली देवी मंदिरों को बोनालू उत्सव के लिए सजाया गया है. आज सुबह देवी की महाआरती के बाद पुष्प अर्चना की गई. मां महांकाली के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री केसीआर दंपत्ति ने दोपहर में मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने सीएम दंपत्ति का स्वागत किया. बाद में सीएम केसीआर ने पत्नी शोभा के साथ मंदिर में विशेष पूजा की. साथ ही उन्होंने रेशमी वस्त्र भी भेंट किए. इससे पहले एमएलसी कविता ने महानकाली देवी के दर्शन किए और देवी को सोने का उपहार भेंट किया. वहीं राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ पहला 'बोनम' चढ़ाया.

तेलंगाना का पारंपरिक लोक उत्सव बोनालू शुरू

पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने राज्य सरकार की ओर से अम्मावारी को रेशम के कपड़े भेंट किए. उन्होंने अम्मावरी से किसानों की फसलों की समृद्ध होने की कामना की. राज्य सरकार बोनालु को राज्य महोत्सव के रूप में मनाती है. उन्होंने कहा कि अम्मावारी के मंदिर को सजाकर उत्सव की शुरुआत की गयी है. राज्य सरकार की ओर से बोनालू उत्सव के भव्य आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. महिलाएं सुबह तीन बजे से ही बोनम चढ़ाने के लिए तैयार थीं. अनुमान है कि इन बोनस में 5 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. मंदिर में 'बोनम' चढ़ाने के लिए महिला भक्तों के लिए अलग कतार की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : उज्जैनी महाकाली मंदिर में बोनालू उत्सव शुरू, निकाली शोभायात्रा

मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने कहा कि हमने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले बोनम के साथ उज्जैनी महाकाली बोनालू उत्सव की शुरुआत की है. सबसे पहले मेले की शुरुआत गोलकुंडा जगदंबिका अम्मावरी से होगी. सिकंदराबाद उज्जैन महांकाली देवी के लिए बोनालु उत्सव आज और कल आयोजित किया जाएगा. अगले 16 और 17 तारीख को ग्रेटर हैदराबाद के सभी मंदिरों में मेला लगेगा. दो दिवसीय बोनालू उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है.

देखें वीडियो

सिकंदराबाद: तेलंगाना में पारंपरिक लोक उत्सव 'बोनालू' का शानदार आगाज हो गया है. बोनालू उत्वस आज से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा. ऐतिहासिक श्री उज्जयिनी महानकाली मंदिर सहित सिकंदराबाद के सभी महाकाली देवी मंदिरों को बोनालू उत्सव के लिए सजाया गया है. आज सुबह देवी की महाआरती के बाद पुष्प अर्चना की गई. मां महांकाली के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री केसीआर दंपत्ति ने दोपहर में मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने सीएम दंपत्ति का स्वागत किया. बाद में सीएम केसीआर ने पत्नी शोभा के साथ मंदिर में विशेष पूजा की. साथ ही उन्होंने रेशमी वस्त्र भी भेंट किए. इससे पहले एमएलसी कविता ने महानकाली देवी के दर्शन किए और देवी को सोने का उपहार भेंट किया. वहीं राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ पहला 'बोनम' चढ़ाया.

तेलंगाना का पारंपरिक लोक उत्सव बोनालू शुरू

पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने राज्य सरकार की ओर से अम्मावारी को रेशम के कपड़े भेंट किए. उन्होंने अम्मावरी से किसानों की फसलों की समृद्ध होने की कामना की. राज्य सरकार बोनालु को राज्य महोत्सव के रूप में मनाती है. उन्होंने कहा कि अम्मावारी के मंदिर को सजाकर उत्सव की शुरुआत की गयी है. राज्य सरकार की ओर से बोनालू उत्सव के भव्य आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. महिलाएं सुबह तीन बजे से ही बोनम चढ़ाने के लिए तैयार थीं. अनुमान है कि इन बोनस में 5 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. मंदिर में 'बोनम' चढ़ाने के लिए महिला भक्तों के लिए अलग कतार की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : उज्जैनी महाकाली मंदिर में बोनालू उत्सव शुरू, निकाली शोभायात्रा

मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने कहा कि हमने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले बोनम के साथ उज्जैनी महाकाली बोनालू उत्सव की शुरुआत की है. सबसे पहले मेले की शुरुआत गोलकुंडा जगदंबिका अम्मावरी से होगी. सिकंदराबाद उज्जैन महांकाली देवी के लिए बोनालु उत्सव आज और कल आयोजित किया जाएगा. अगले 16 और 17 तारीख को ग्रेटर हैदराबाद के सभी मंदिरों में मेला लगेगा. दो दिवसीय बोनालू उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.