ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के दौरे पर आज आएंगे शाह, शनिवार को जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र - BJP election campaign

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा नेता अमित शाह हैदराबाद में पहुंचेंगे और शनिवार को चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे. Amit Shah in Hyderabad, BJP manifesto, BJP election campaign, Telangana Assembly Elections 2023

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Nov 17, 2023, 2:27 PM IST

हैदराबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज हैदराबाद पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र कल यानी शनिवार को जारी करेंगे. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि शाह गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया, "अमित शाह सुबह दस बजे घोषणापत्र जारी करेंगे इसके बाद रैलियों को संबेधित करेंगे." वहीं, 19 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में पार्टी प्रचार करने पहुंचेंगे.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात को हैदराबाद में पहुंचेंगे. वह शनिवार सुबह 10.30 बजे हैदराबाद के भाजपा मीडिया सेंटर में घोषणापत्र जारी करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12:45 बजे गडवाल में एक रैली में हिस्सा लेंगे. फिर दोपहर 2:45 बजे वह नलगोंडा में एक पल्बिक मीटिंग और शाम 4:10 बजे वारंगल में सकल जनुला विजय संकल्प सभा में भाग लेंगे. वारंगल दौरा पूरा करने के बाद शाह हैदराबाद लौट आएंगे और यहां राज्य के पार्टी नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. एससी वर्गीकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए अमित शाह शाम 7 बजे सिकंदराबाद क्लासिक गार्डन में एमआरपीएस नेताओं के साथ एक विशेष बैठक करेंगे. रात 8.15 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट आएंगे. 20 नवंबर को शाह एक बार फिर से राज्य दौरे पर आकर तीन और सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 नवंबर को चेवेल्ला और नारायणपेट में चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि वह उसी शाम मल्काजीगिरी में एक रोड शो में भाग लेंगे. राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई केन्द्रीय नेता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पहले कहा था कि राज्य इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में चार रैलियों को संबोधित करें. उन्हें जबाव मिलने का इंतजार है.

पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों की नजर महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों पर

हैदराबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज हैदराबाद पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र कल यानी शनिवार को जारी करेंगे. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि शाह गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया, "अमित शाह सुबह दस बजे घोषणापत्र जारी करेंगे इसके बाद रैलियों को संबेधित करेंगे." वहीं, 19 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में पार्टी प्रचार करने पहुंचेंगे.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात को हैदराबाद में पहुंचेंगे. वह शनिवार सुबह 10.30 बजे हैदराबाद के भाजपा मीडिया सेंटर में घोषणापत्र जारी करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12:45 बजे गडवाल में एक रैली में हिस्सा लेंगे. फिर दोपहर 2:45 बजे वह नलगोंडा में एक पल्बिक मीटिंग और शाम 4:10 बजे वारंगल में सकल जनुला विजय संकल्प सभा में भाग लेंगे. वारंगल दौरा पूरा करने के बाद शाह हैदराबाद लौट आएंगे और यहां राज्य के पार्टी नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. एससी वर्गीकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए अमित शाह शाम 7 बजे सिकंदराबाद क्लासिक गार्डन में एमआरपीएस नेताओं के साथ एक विशेष बैठक करेंगे. रात 8.15 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट आएंगे. 20 नवंबर को शाह एक बार फिर से राज्य दौरे पर आकर तीन और सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 नवंबर को चेवेल्ला और नारायणपेट में चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि वह उसी शाम मल्काजीगिरी में एक रोड शो में भाग लेंगे. राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई केन्द्रीय नेता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पहले कहा था कि राज्य इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में चार रैलियों को संबोधित करें. उन्हें जबाव मिलने का इंतजार है.

पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों की नजर महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.