ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Rallies in Telangana: तेलंगाना में राहुल गांधी बोले- देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार यही हैं, CM का जनता से मतलब नहीं - Rahul Gandhi rally in Bhupalpally

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी दल एकदूसरे पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अभी से ही राज्य में चुनावी अभियान में जुट गई है. (TELANGANA Assembly Election, TELANGANA Assembly Election 2023, Assembly Election 2023, Rahul Gandhi in Telangana)

Rahul Gandhi rally in Telangana
तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली आज
author img

By PTI

Published : Oct 19, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 12:49 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस रैलियां करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज राहुल गांधी की दो रैलियां है. भूपालपल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी, सीएम केसी आर और ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर चुनाव हारने वाले हैं. यहां की लड़ाई राजा और प्रजा के बीच की हो रही है. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे यहां जनता का राज हो, लेकिन यहां पर सिर्फ एक ही परिवार का राज कायम है.

  • #WATCH | "Caste census will act as an x-ray for the nation. When I speak on caste census, neither the PM nor the Telangana CM say anything", says Congress MP Rahul Gandhi in Bhupalpally of Telangana. pic.twitter.com/iRrm59f4i8

    — ANI (@ANI) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपालपल्ली में राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में ही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, बीआरएस और AIMIM तीनों आपस में साठगांठ किए हुए हैं. तेलंगाना के सीएम को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि उनके पीछे सीबीआई या फिर ईडी क्यों नहीं लगती. इन दिनों ईडी को लेकर सियासत काफी गरमा रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय जानबूझकर हाथ धोकर विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ा है.

बता दें, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये मतदान होना है. इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस इकाई ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, 'राहुल, पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'विजय भेरी यात्रा' में शामिल होंगे जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है.' राहुल इस दौरान 'हाउसिंग बोर्ड सर्कल' से करीमनगर के राजीव चौक तक 'पदयात्रा' भी करेंगे और जहां वह शाम एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच 'गुप्त साठगांठ' है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का 'बी-टीम अभियान' शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को 'उपहार' क्यों दी. ओवैसी ने बीती रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, अनुमान के मुताबिक राहुल बाबा का 'बी टीम' वाला रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को त्योहार में क्यों दे दी. तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है अगर उसके पास यहां बी-टीम है? बाबा को एक 'सुरक्षित सीट' ढूंढने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?'

पढ़ें: Telangana Assembly Election: इस सप्ताह तेलंगाना राज्य का दौरा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी वाद्रा

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना विधासभा चुनाव में जितनी सीटें भाजपा-कांग्रेस साथ मिलकर जीतेंगी उससे ज्यादा सीटें मेरी रॉयल इन्फील्ड मोटरसाइकिल में है.'

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस रैलियां करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज राहुल गांधी की दो रैलियां है. भूपालपल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी, सीएम केसी आर और ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर चुनाव हारने वाले हैं. यहां की लड़ाई राजा और प्रजा के बीच की हो रही है. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे यहां जनता का राज हो, लेकिन यहां पर सिर्फ एक ही परिवार का राज कायम है.

  • #WATCH | "Caste census will act as an x-ray for the nation. When I speak on caste census, neither the PM nor the Telangana CM say anything", says Congress MP Rahul Gandhi in Bhupalpally of Telangana. pic.twitter.com/iRrm59f4i8

    — ANI (@ANI) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपालपल्ली में राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में ही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, बीआरएस और AIMIM तीनों आपस में साठगांठ किए हुए हैं. तेलंगाना के सीएम को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि उनके पीछे सीबीआई या फिर ईडी क्यों नहीं लगती. इन दिनों ईडी को लेकर सियासत काफी गरमा रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय जानबूझकर हाथ धोकर विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ा है.

बता दें, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये मतदान होना है. इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस इकाई ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, 'राहुल, पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'विजय भेरी यात्रा' में शामिल होंगे जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है.' राहुल इस दौरान 'हाउसिंग बोर्ड सर्कल' से करीमनगर के राजीव चौक तक 'पदयात्रा' भी करेंगे और जहां वह शाम एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच 'गुप्त साठगांठ' है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का 'बी-टीम अभियान' शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को 'उपहार' क्यों दी. ओवैसी ने बीती रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, अनुमान के मुताबिक राहुल बाबा का 'बी टीम' वाला रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को त्योहार में क्यों दे दी. तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है अगर उसके पास यहां बी-टीम है? बाबा को एक 'सुरक्षित सीट' ढूंढने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?'

पढ़ें: Telangana Assembly Election: इस सप्ताह तेलंगाना राज्य का दौरा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी वाद्रा

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना विधासभा चुनाव में जितनी सीटें भाजपा-कांग्रेस साथ मिलकर जीतेंगी उससे ज्यादा सीटें मेरी रॉयल इन्फील्ड मोटरसाइकिल में है.'

Last Updated : Oct 19, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.