हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यह जानकारी दी. राज ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर मतदान हो चुका है. उन्होंने कहा, 'इस व्यवस्था में निश्चित रूप से 2.5 लाख से कम लोग नहीं रहेंगे. जहां तक पुलिस की बात है, तो चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना पुलिस के 45,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पड़ोसी राज्यों से कुल 23,500 होम गार्ड के जवानों की मांग की गई थी, जिनके एक या दो दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है.'
केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां मतदान के दौरान संभालेंगी सुरक्षा व्यवस्था
राज ने कहा कि राज्य विशेष पुलिस की 50 कंपनियां तथा केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी. उन्होंने कहा कि 26,660 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारी ने कहा कि नौ अक्टूबर को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने तेलंगाना में सोना, शराब, नकदी तथा अन्य चीजों सहित 709 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सामग्री जब्त की है.
दिग्गजों का आज चुनाव प्रचार
वहीं, आज तेलंगाना में दिग्गजों का चुनाव प्रचार होना है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में रोड-शो करेंगे. पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज रोड शो है. इसके आलावा ये नेता कई रैलियों को भी संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की भी आज रैलियां होनी है.
कांग्रेस का भी तूफानी अभियान
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यहां चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक, खरगे दोपहर बाद 3.30 बजे मेडक जिले के नरसापुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगे. पार्टी नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे भोंगिर में अपनी पहली सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगी, फिर वह दोपहर 1 बजे गडवाल में दूसरी सार्वजनिक सभा के लिए पहुंचेंगी. वह दोपहर 3 बजे दिन की अपनी आखिरी सार्वजनिक सभा कोडंगल में करेंगी.