हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज चुनाव मैदान में जमे हुए हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता भी पसीना बहा रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेता इन दिनों राज्य में तूफानी प्रचार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित किया.
-
#WATCH | Telangana Elections | In Somajiguda, Hyderabad, Union Home Minister Amit Shah says, "There is anger against the KCR government over appeasement politics too. Our Constitution does not permit special favour against anyone. Due to appeasement politics, KCR broke the… pic.twitter.com/mAzkxJVer0
— ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Telangana Elections | In Somajiguda, Hyderabad, Union Home Minister Amit Shah says, "There is anger against the KCR government over appeasement politics too. Our Constitution does not permit special favour against anyone. Due to appeasement politics, KCR broke the… pic.twitter.com/mAzkxJVer0
— ANI (@ANI) November 25, 2023#WATCH | Telangana Elections | In Somajiguda, Hyderabad, Union Home Minister Amit Shah says, "There is anger against the KCR government over appeasement politics too. Our Constitution does not permit special favour against anyone. Due to appeasement politics, KCR broke the… pic.twitter.com/mAzkxJVer0
— ANI (@ANI) November 25, 2023
वहीं, इससे पहले हैदराबाद के सोमाजीगुडा में मीडिया से बात करते हुए शाह ने राज्य के सीएम केसीआर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जमीन की नीलामी में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड लीज नीलामी और कालेश्वरम परियोजना में भी बड़ा घोटाला हुआ है.
केसीआर पर जमकर बोला हमला
सीएम केसीआर को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा कि लोगों का यहां की बीआरएस सरकार पर से विश्वास उठ गया है. राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर ने दावा किया था कि वे एक लाख नौकरियां देंगे, लेकिन वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके. नौकरी परीक्षा के पेपर लीक हो गए और घोटाला हो गया. किसानों के कर्ज माफी का भी वादा हवा-हवाई साबित हुआ. उन्होंने कहा कि बीआरएस ने बेरोजगारों को 3 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका.
बीआरएस ने एक भी वादा नहीं निभाया
बीआरएस सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार ने चार मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की बात कही थी, वह भी भूल गए. शाह ने कहा कि तेलंगाना मुक्ति दिवस भी नहीं मनाया जा रहा है. एमआईएम के डर की वजह से मुस्लिम आरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में अगर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता है तो सबसे पहले धार्मिक आरक्षण खत्म करेगी. शाह ने कहा कि हमने इस चुनाव 2023 के बाद बीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बीआरएस, कांग्रेस और एमआईएम सभी पारिवारिक पार्टियां हैं.
पढ़ें: बीआरएस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भाजपा शासित राज्यों में कोई भ्रष्टाचार नहीं : राजनाथ सिंह
कम करेंगे पेट्रोल-डीजल पर वैट
अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो चावल के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल दाम तय किए जाएंगे. वहीं, राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लग रहे वैट को भी कम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लड़कियों के नाम पर 20 लाख का फिक्सड डिपॉजिट भी करवाएगी.