ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : हैदराबाद में दो नाबालिग अनाथ लड़कियों के साथ रेप - हैदराबाद न्यूज़

तेलंगाना के हैदराबाद में दो अनाथ नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आया है (Two Orphan girls Raped in Hyderabad). एक लड़की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी, जिस दौरान उसके साथ घटना घटी, जबकि दूसरी को सिनेमा दिखाने के बहाने ले जाकर रेप किया गया. दोनों लड़कियां एक ही हॉस्टल में रहती हैं.

Orphan girls raped in Hyderabad
हैदराबाद अनाथ गर्ल रेप केस लेटेस्ट न्यूज़
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 12:05 PM IST

हैदराबाद : जुबली हिल्स में नाबालिग के साथ कार में गैंगरेप की घटना के चंद दिन बाद हैदराबाद में फिर दो रेप के मामले सामने आए हैं (teo Another rape case in Hyderabad). दोनों घटनाएं हॉस्टल में रहने वाली अनाथ लड़कियों के साथ अप्रैल में घटीं. अब जून में दोनों मामले सामने आए जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पहले मामले में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है एक नाबालिग बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी, जिस दौरान उससे रेप किया गया. नाबालिग ने राम गोपालपेट पुलिस को 4 जून को बताया कि नेकलेस रोड पर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. लड़की ने आरोप लगाया कि सुरेश ने कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश को रिमांड पर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी सुरेश (23) विजयनगर कॉलोनी इलाके के मल्लेपल्ली में फोटो स्टेट की दुकान में काम करता है. पुलिस ने बताया कि उसका एक 17 वर्षीय अनाथ लड़की से परिचय था. लड़की हॉस्टल में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. सुरेश ने उसे एक मोबाइल गिफ्ट किया और अक्सर उससे बात करता था. छात्रा ने 20 अप्रैल को हॉस्टल वार्डन को बताया कि वह कॉलेज जा रही है. हालांकि वह दो अन्य दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई, जहां सुरेश को भी बुलाया गया था.

हुमायूं नगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की : रात करीब 12 बजे सभी नेकलेस रोड पर बर्थडे मनाने के लिए जुटे. शिकायत के मुताबिक सभी बर्थडे मना रहे थे, इसी दौरान सुरेश बात करने के लिए लड़की को एक तरफ ले गया, जहां कार में उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता अनाथ है, इसलिए उसकी ओर से गोलकोंडा आईसीडीएस पर्यवेक्षक ने 4 जून को हुमायूं नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. वहां जीरो एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने घटना की सूचना रामगोपालपेट पुलिस को दी.

पीड़िता ने आपबीती बताई तो सामने आई दूसरी घटना: चौंकाने वाली बात ये है कि जब कार रेप की पीड़िता अधिकारियों से अपना दर्द बयां कर रही थी, तो एक और मामला सामने आया. हॉस्टल की एक और लड़की ने कहा कि उसके साथ भी ऐसी ही घटना हुई है. 25 अप्रैल को फिल्म देखने के दौरान एक आरोपी पीड़िता को थिएटर के बाहर कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया. इसी दौरान सूनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन कल्याण अधिकारियों ने जब शुक्रवार की रात अन्य लड़की से पूछताछ की तो उसने भी सामने आने की हिम्मत की. दोनों ही मामले दर्ज कर लिए गए हैं.

पढ़ें- हैदराबाद में नाबालिग सेल्स गर्ल से रेप

पढ़ें- हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद : जुबली हिल्स में नाबालिग के साथ कार में गैंगरेप की घटना के चंद दिन बाद हैदराबाद में फिर दो रेप के मामले सामने आए हैं (teo Another rape case in Hyderabad). दोनों घटनाएं हॉस्टल में रहने वाली अनाथ लड़कियों के साथ अप्रैल में घटीं. अब जून में दोनों मामले सामने आए जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पहले मामले में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है एक नाबालिग बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी, जिस दौरान उससे रेप किया गया. नाबालिग ने राम गोपालपेट पुलिस को 4 जून को बताया कि नेकलेस रोड पर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. लड़की ने आरोप लगाया कि सुरेश ने कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश को रिमांड पर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी सुरेश (23) विजयनगर कॉलोनी इलाके के मल्लेपल्ली में फोटो स्टेट की दुकान में काम करता है. पुलिस ने बताया कि उसका एक 17 वर्षीय अनाथ लड़की से परिचय था. लड़की हॉस्टल में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. सुरेश ने उसे एक मोबाइल गिफ्ट किया और अक्सर उससे बात करता था. छात्रा ने 20 अप्रैल को हॉस्टल वार्डन को बताया कि वह कॉलेज जा रही है. हालांकि वह दो अन्य दोस्तों के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई, जहां सुरेश को भी बुलाया गया था.

हुमायूं नगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की : रात करीब 12 बजे सभी नेकलेस रोड पर बर्थडे मनाने के लिए जुटे. शिकायत के मुताबिक सभी बर्थडे मना रहे थे, इसी दौरान सुरेश बात करने के लिए लड़की को एक तरफ ले गया, जहां कार में उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता अनाथ है, इसलिए उसकी ओर से गोलकोंडा आईसीडीएस पर्यवेक्षक ने 4 जून को हुमायूं नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. वहां जीरो एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने घटना की सूचना रामगोपालपेट पुलिस को दी.

पीड़िता ने आपबीती बताई तो सामने आई दूसरी घटना: चौंकाने वाली बात ये है कि जब कार रेप की पीड़िता अधिकारियों से अपना दर्द बयां कर रही थी, तो एक और मामला सामने आया. हॉस्टल की एक और लड़की ने कहा कि उसके साथ भी ऐसी ही घटना हुई है. 25 अप्रैल को फिल्म देखने के दौरान एक आरोपी पीड़िता को थिएटर के बाहर कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया. इसी दौरान सूनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन कल्याण अधिकारियों ने जब शुक्रवार की रात अन्य लड़की से पूछताछ की तो उसने भी सामने आने की हिम्मत की. दोनों ही मामले दर्ज कर लिए गए हैं.

पढ़ें- हैदराबाद में नाबालिग सेल्स गर्ल से रेप

पढ़ें- हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 7, 2022, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.