ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में पहली बार 199 महिलाओं को मिली लाइनमैन पदों पर नियुक्ति

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:16 PM IST

ट्रांसको प्रबंधन ने अंततः चयनित प्रार्थियों को नियुक्तिपत्र सौंप दिया है. ट्रांसको निदेशक ने बताया कि कुल 684 लोगों में से 199 महिलाओं को इस पद के लिए चुना गया था. कंपनी में अब तक इस पद पर किसी महिला की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली बार हम इन पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहे हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना

हैदराबाद : अक्सर, लाइनमैन के पद पर परुषों को नियुक्ति दी जाती है, क्योंकि खंबे में चढ़ना-उतरना काफी खतरनाक और जोखिमों से भरा होता है. लेकिन तेलंगाना के बिजली विभाग में अब एक साथ 199 महिलाओं को लाइनमैन के पदों पर नियुक्ति दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, टीएस ट्रांसको ने पहली बार 2017 में जूनियर लाइनमैन पद पर महिलाओं की नियुक्ति की पेशकश की थी, जिसके बाद आईटीआई इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई खत्म कर कई महिलाओं ने आवेदन किया था. इससे संबंधी मामला अदालत में जाने के बाद कई सुनवाइयां हुईं जिसके कारण महिला प्रार्थियों की नियुक्ति में देरी हो रही थी. लेकिन, अब तीन साल बाद प्रार्थियों को सब्र का फल मिल गया है.

ट्रांसको प्रबंधन ने अंततः चयनित प्रार्थियों को नियुक्तिपत्र सौंप दिया है. ट्रांसको निदेशक ने बताया कि कुल 684 लोगों में से 199 महिलाओं को इस पद के लिए चुना गया था. कंपनी में अब तक इस पद पर किसी महिला की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली बार हम इन पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहे हैं.

ट्रांसको की लाइनमैन पद की प्रार्थी भारती ने वारंगल जिले में नियुक्तिपत्र प्राप्त किया था. वह महबूबाबाद जिले की निवासी हैं. उन्होंने 2016 में आईटीआई इलेक्ट्रिकल पूरा किया. अपने पति की मदद से, वह गांव में खेतों में लगे बिजली के खंबों में चढ़कर कनेक्शन का काम करती थी. इसी तरह वारंगल जिले की भुक्या ज्योति को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किया गया है.

भारती और ज्योति कहती हैं कि नारी अगर ठान ले तो कोई भी काम पूरा कर सकती है. दोनों प्रार्थियों ने लाइनमैन के पदों में नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री केसीआर का आभारी माना है.

उन्होंने कहा कि अगर आप किसी काम को मुश्किल समझकर पीछे हट जाएंगे, तो आप हमेशा पीछे ही रह जाएंगे. लेकिन अगर हिम्मत के साथ आगे बढ़ें तो हम सफलता तक पहुंच सकते हैं.

हैदराबाद : अक्सर, लाइनमैन के पद पर परुषों को नियुक्ति दी जाती है, क्योंकि खंबे में चढ़ना-उतरना काफी खतरनाक और जोखिमों से भरा होता है. लेकिन तेलंगाना के बिजली विभाग में अब एक साथ 199 महिलाओं को लाइनमैन के पदों पर नियुक्ति दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, टीएस ट्रांसको ने पहली बार 2017 में जूनियर लाइनमैन पद पर महिलाओं की नियुक्ति की पेशकश की थी, जिसके बाद आईटीआई इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई खत्म कर कई महिलाओं ने आवेदन किया था. इससे संबंधी मामला अदालत में जाने के बाद कई सुनवाइयां हुईं जिसके कारण महिला प्रार्थियों की नियुक्ति में देरी हो रही थी. लेकिन, अब तीन साल बाद प्रार्थियों को सब्र का फल मिल गया है.

ट्रांसको प्रबंधन ने अंततः चयनित प्रार्थियों को नियुक्तिपत्र सौंप दिया है. ट्रांसको निदेशक ने बताया कि कुल 684 लोगों में से 199 महिलाओं को इस पद के लिए चुना गया था. कंपनी में अब तक इस पद पर किसी महिला की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली बार हम इन पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहे हैं.

ट्रांसको की लाइनमैन पद की प्रार्थी भारती ने वारंगल जिले में नियुक्तिपत्र प्राप्त किया था. वह महबूबाबाद जिले की निवासी हैं. उन्होंने 2016 में आईटीआई इलेक्ट्रिकल पूरा किया. अपने पति की मदद से, वह गांव में खेतों में लगे बिजली के खंबों में चढ़कर कनेक्शन का काम करती थी. इसी तरह वारंगल जिले की भुक्या ज्योति को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किया गया है.

भारती और ज्योति कहती हैं कि नारी अगर ठान ले तो कोई भी काम पूरा कर सकती है. दोनों प्रार्थियों ने लाइनमैन के पदों में नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री केसीआर का आभारी माना है.

उन्होंने कहा कि अगर आप किसी काम को मुश्किल समझकर पीछे हट जाएंगे, तो आप हमेशा पीछे ही रह जाएंगे. लेकिन अगर हिम्मत के साथ आगे बढ़ें तो हम सफलता तक पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.