ETV Bharat / bharat

तेजस्वी यादव ने फोन पर कहा- 'मैं बोल रहा हूं', पटना जिलाधिकारी बोले- सर-सर - Rjd Leader Tejashwi Yadav

शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल से हटाना पटना जिला प्रशासन को महंगा पड़ गया. जिला प्रशासन की एक चूक ने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बड़ा मौका दे दिया. देखें पूरी रिपोर्ट

Tejashwi phone call goes viral
तेजस्वी यादव ने फोन पर जिलाधिकारी से की बात
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 4:03 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पटना के जिलाधिकारी के साथ बातचीत का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. इसे लेकर जहां भाजपा और जदयू के नेता भड़के हुए हैं, वहीं तेजस्वी ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि से अधिकारी का बात करने का तरीका ऐसा है, तब आप खुद समझ सकते हैं.

तेजस्वी और डीएम का फोन कॉल वायरल

दरअसल, यह मामला बुधवार रात का है. नियुक्ति की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंच गए. इस दौरान तेजस्वी ने पटना के जिलाधिकारी से बात की. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि 'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहब', बोलने के बाद अधिकारी का अंदाज बदल गया. संभवत: जिलाधिकारी तेजस्वी की आवाज पहचान नहीं सके.

वीडियो में तेजस्वी पटना के जिलाधिकारी से मोबाइल पर कहा कि अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में जगह क्यों नहीं दी जा रही है? इनके लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन क्यों किया जा रहा है?

तेजस्वी यादव ने फोन पर जिलाधिकारी से की बात

पुलिस ने पहले नहीं दी थी अनुमति

बता दें कि मंगलवार रात पुलिस ने अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था तथा उन्हें धरना स्थल पर बैठने की अनुमति पुलिस और प्रशासन नहीं दे रहे थे. तेजस्वी से बात करने के बाद धरना देने की अनुमति अभ्यर्थियों को मिल गई.

अधिकारियों के बातचीत का अंदाज देखिए- तेजस्वी

इस मामले में गुरुवार को जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपलोग खुद देख सकते हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं और अधिकारियों के बातचीत करने का अंदाज क्या है?

भाजपा-जदयू का तेजस्वी पर हमला

इधर, इस मामले को लेकर भाजपा और जदयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि शिक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. राजद के शासनकाल में बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चैपट हो गई थी, आज वे शिक्षा की बात कर रहे हैं.

पढ़ें: तेजस्वी का एलान, 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला

'खुद को डिप्टी सीएम समझ रहे तेजस्वी'

वहीं, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी खुद को उपमुख्यमंत्री ही समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं.

पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पटना के जिलाधिकारी के साथ बातचीत का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. इसे लेकर जहां भाजपा और जदयू के नेता भड़के हुए हैं, वहीं तेजस्वी ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि से अधिकारी का बात करने का तरीका ऐसा है, तब आप खुद समझ सकते हैं.

तेजस्वी और डीएम का फोन कॉल वायरल

दरअसल, यह मामला बुधवार रात का है. नियुक्ति की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंच गए. इस दौरान तेजस्वी ने पटना के जिलाधिकारी से बात की. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि 'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहब', बोलने के बाद अधिकारी का अंदाज बदल गया. संभवत: जिलाधिकारी तेजस्वी की आवाज पहचान नहीं सके.

वीडियो में तेजस्वी पटना के जिलाधिकारी से मोबाइल पर कहा कि अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में जगह क्यों नहीं दी जा रही है? इनके लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन क्यों किया जा रहा है?

तेजस्वी यादव ने फोन पर जिलाधिकारी से की बात

पुलिस ने पहले नहीं दी थी अनुमति

बता दें कि मंगलवार रात पुलिस ने अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था तथा उन्हें धरना स्थल पर बैठने की अनुमति पुलिस और प्रशासन नहीं दे रहे थे. तेजस्वी से बात करने के बाद धरना देने की अनुमति अभ्यर्थियों को मिल गई.

अधिकारियों के बातचीत का अंदाज देखिए- तेजस्वी

इस मामले में गुरुवार को जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपलोग खुद देख सकते हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं और अधिकारियों के बातचीत करने का अंदाज क्या है?

भाजपा-जदयू का तेजस्वी पर हमला

इधर, इस मामले को लेकर भाजपा और जदयू ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि शिक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. राजद के शासनकाल में बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चैपट हो गई थी, आज वे शिक्षा की बात कर रहे हैं.

पढ़ें: तेजस्वी का एलान, 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला

'खुद को डिप्टी सीएम समझ रहे तेजस्वी'

वहीं, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी खुद को उपमुख्यमंत्री ही समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.