पटना : युवाओं के साथ नौकरी संवाद कार्यक्रम में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नौकरी के वायदे को लेकर एलान दिया है. तेजस्वी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. जिसमें शिक्षा, रोजगार, डोमिसाइल नीति लागू करने और शहर में वेंडिग जोन बनवाएंगे जाने को लेकर बात कही.
नौकरी संवाद में बोले तेजस्वी
नौकरी संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी ने अपनी प्राथमिकताएं फिर से गिनाई हैं. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे. उनके लिए सैलरी के पैसे कम पड़ेंगे तो मंत्री और सीएम के वेतन काटे जाएंगे. अपने कर्मचारियों को नियमित वेतन देंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए वर्तमान प्रक्रिया में कई साल लग जाते हैं. उसे समय पर पूरा करने पर जोर देंगे. वहीं, ग्रेजुएशन की डिग्री में फिलहाल 5 से 6 साल लगते हैं. हम उसे तय समय में 3 साल में पूरा कर आएंगे. तेजस्वी ने डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मुझे और मेरे परिवार को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन हम इस बात का जवाब नहीं देना चाहते. वह हमसे बड़े हैं और उनकी हर बात मेरे लिए आशीर्वाद है."
पढ़ें - 94 सीटों पर होगा मतदान, इन दिग्गज नेताओं के बीच होगी दिलचस्प टक्कर
सरकार बनने पर करेंगे ये काम
उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए प्रक्रिया में कई साल लग जाते हैं. उसे हम समय पर पूरा करने पर जोर देंगे. वहीं, ग्रेजुएशन की डिग्री में फिलहाल 5 से 6 साल लगते हैं. हम उसे 3 साल में पूरा करेंगे. तेजस्वी ने डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में 85% तक आरक्षण लागू करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि पांच लाख तक का शिक्षा ऋण माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि हर शहर में वेंडिग जोन बनवाएंगे ताकि वेंडर्स को परेशानी नहीं हो और ट्रैफिक जाम भी नहीं लगे.