ETV Bharat / bharat

दुश्मनी निकालने को किशोर के मुंह, कान और अंगुलियों को गम से चिपकाया, जांच में जुटी पुलिस - Kishore Dheeraj Yadav mouth glued

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 15 वर्षीय किशोर के हाथ को बांधकर मुंह को गम से चिपका दिया गया. किसी तरह घर पहुंचे किशोर ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:53 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के एक गांव से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां 2 हमलावारों ने एक किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद किशोर के चेहरे मुंह, कान और अंगुलियों को गम से चिपका दिया. किसी तरह से घर पहुंचे किशोर ने आपबीती परिजनों को सुनाई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बिबियापुर मजरे निगरी निवासी नरेंद्र कुमार का भतीजा धीरज यादव (15) सोमवार को सुबह गांव के बाहर खेत पर गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर मुंह में काला कपड़ा बांधे 2 हमलावर वहां पहले से मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने खेत पहुंचे धीरज को दबोच लिया. इसके बाद उसका हाथ बांधकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया. साथ ही हमलावरों ने किशोर के मुंह को गम से चिपका देने के बाद कान में भी गम डाल दिया. हमलावरों ने किशोर के हाथों की अंगुलियों को भी गम से चिपका दिया.

किशोर के चाचा नरेंद्र कुमार ने बताया कि किशोर की बहन को वहां आता देख हमलावार भाग गए. किसी तरह किशोर वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन तुरंत उसे एक निजी क्लीनिक में ले गए और इलाज कराया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष जहांगीराबाद विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के मुंह पर गम जैसा पदार्थ था. पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के एक गांव से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां 2 हमलावारों ने एक किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद किशोर के चेहरे मुंह, कान और अंगुलियों को गम से चिपका दिया. किसी तरह से घर पहुंचे किशोर ने आपबीती परिजनों को सुनाई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बिबियापुर मजरे निगरी निवासी नरेंद्र कुमार का भतीजा धीरज यादव (15) सोमवार को सुबह गांव के बाहर खेत पर गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर मुंह में काला कपड़ा बांधे 2 हमलावर वहां पहले से मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने खेत पहुंचे धीरज को दबोच लिया. इसके बाद उसका हाथ बांधकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया. साथ ही हमलावरों ने किशोर के मुंह को गम से चिपका देने के बाद कान में भी गम डाल दिया. हमलावरों ने किशोर के हाथों की अंगुलियों को भी गम से चिपका दिया.

किशोर के चाचा नरेंद्र कुमार ने बताया कि किशोर की बहन को वहां आता देख हमलावार भाग गए. किसी तरह किशोर वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन तुरंत उसे एक निजी क्लीनिक में ले गए और इलाज कराया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष जहांगीराबाद विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के मुंह पर गम जैसा पदार्थ था. पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.