जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को दोस्ती को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां थाना मुरलीपुरा में एक किशोरी ने अपने कुछ दोस्तों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जबरन पिला दी शराब
किशोरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है की कुछ दिनों पहले दोस्तों के साथ वह अजमेर के पुष्कर शहर में घूमने गई थी. जहां एक निजी रिसोर्ट में शराब पार्टी के दौरान रात को तकरीबन 1 बजे ध्रुव नाम के लड़के ने उसकी सहेली व कुछ युवकों के साथ मिलकर जबरन शराब पिला दी. इस दौरान उसे अजीब सा नशा होने लगा. इसके बाद देर रात जब उसे होश आया, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे.
आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया
वहीं पीड़िता का आरोप है कि कमरे में मौजूद उसकी सहेली के मोबाइल फोन से ध्रुव नाम के लड़के ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया था. उसकी सहेली और दूसरा दोस्त तब वहीं मौजूद थे. पीड़िता के एतराज जताने पर उसकी सहेली ने पकड़ लिया और ध्रुव नाम का युवक फिर उससे जबरदस्ती करने लगा. इसके बाद ध्रुव ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. किशोरी के शोर शराबे पर गेस्ट हाउस संचालक आ गया और सभी को बाहर निकाल दिया. इसके बाद वे जयपुर आ गई.
पढ़ें - अमिका जॉर्ज : लड़कियों के मुश्किल दिनों को बना रहीं आसान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की धमकी
आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी से कुछ भी बोलती है तो उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी. वह किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रह जाएगी. थाना मुरलीपुरा ने पीड़िता के दिए बयान के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.