वैसे तो फरवरी का दूसरा सप्ताह प्यार, इकरार और इजहार का महीना होता है. इन दिनों में रोज डे से लेकर चॉकलेट डे तक आपके पास अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने के तमाम मौके और तरीके होते हैं. लेकिन अगर आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो आप टेडी डे के दिन कुछ खास कर सकते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर को रिझाने के लिए उसकी पसंद के गिफ्ट दे सकते हैं, जिसमें टेडी बियर सबसे खास तोहफा होता है, जिसे आपकी पार्टनर दिल से लगा कर रखेगी.
टेडी डे पर टेडी बियर को गिफ्ट करना है तो आपको न सिर्फ अपने लव पार्टनर के मूड का ध्यान रखना होगा, बल्कि उसकी पसंद और ना पसंद का भी खास ध्यान रखना होगा. इस दिन टेडी बियर जैसे और भी कई तरह के गिफ्ट आप देकर अपनी प्रेमिका रिझा सकते हैं.
पंसदीदा टेडी बियर चॉकलेट
अगर आपके लव पार्टनर को चॉकलेट पसंद है और आप चॉकलेट डे पर उसे कुछ गिफ्ट करने से चूक गए हैं तो टेडी डे पर आप चॉकलेट कलर व फ्लेवर वाली चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. वेलेंटाइन डे के मौतके पर बाजारों में इस तरह के गिफ्ट्स की भरमार है. आप इसके लिए ऑफ लाइन व ऑन लाइन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं.
टेडी बियर कुकीज
चॉकलेट के साथ साथ बाजारों में वेलेंटाइन डे के मौके पर खास तौर से प्रेमी जोड़ों की पसंद को देखते हुए टेडी बियर कुकीज तैयार किया जाते हैं, जो बाजारों में मिल जाते हैं. यह भी आप अपने प्रेमी को पसंद के अनुसार देकर रिझाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर आप घर में कुकीज बनाने के शौकीन हैं तो इस तरह के सांचे का इस्तेमाल करके घर में भी बना सकते हैं.
टेडी बियर केक
वेलेंटाइन वीक के मौके पर बेकरी में खास तौर से केक तैयार किये जा रहे हैं. हर दिन के लिए तरह तरह के केक के साथ ही टेडी बियर के शेप वाले केक भी खास तौर से लोगों की पसंद बन रहे हैं. अगर आपके लव पार्टनर को केक पसंद है तो आप इसे गिफ्ट कर सकते हैं. या अपने पार्टनर से बात करके उसके पसंद का केक बनवा सकते हैं.
टेडी बियर की रिंग
वेलेंटाइन वीक के दौरान टेडी बियर की रिंग की भी डिमांड होती है. आप देखते होंगे कि लड़कियां खास तौर पर की रिंग में अपने पसंदीदा टेडी बियर को रखती हैं. अगर आप की फ्रेंड को कोई छोटा सा गिफ्ट देना हो, जो हमेशा उसके हाथ में दिखे तो टेडी बियर की रिंग से बेहतर कोई और भी चीज नहीं हो सकती है.
टेडी बियर वॉच
टेडी बियर वॉच भी आपके पार्टनर को हमेशा याद दिलाता रहेगा. अगर आप उसे इसे गिफ्ट करें. घर में रहने के दौरान लोग अक्सर समय देखने के लिए घड़ी देखते हैं और अगर वह आपका गिफ्ट की हुयी टेडी बियर वॉच होगी तो समय के साथ साथ दिन में कई बार आपकी उसको याद दिलाती रहेगी.
इसे भी देखें.. Promise Day 2023 : प्रोमिस डे पर करें ये वादें, रिश्तों में आएगी अधिक मिठास