अमरावती: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में एक युवती के आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत जस्ती श्वेता चौधरी ने शनिवार को जग्गायापेट मंडल के चिल्लाकल्लु में तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना कारण का ऑनलाइन धोखाधड़ी बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि युवती हैदराबाद की एक सॉफ्टेवर कंपनी में काम करती थी और पिछले तीन महीने से वह घर से ही काम कर रही थी. शनिवार करीब शाम 5 बजे वह घर आई और रात 8 बजे वह अपनी मां को व्हाट्सएप पर खुदकुशी करने की बात कहकर निकल गई. इसके बाद उसके माता पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन भागे और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की जिसके बाद रविवार सुबह 10 बजे चिल्लाकल्लु गांव के तालाब में उसकी लाश मिली.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने की खुदकुशी
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि हाल ही में युवती की एक अंजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात हुई थी जिसमें उसने युवती से कहा कि अगर वह 1.2 लाख रुपये उसे देगी तो कुछ दिन बाद उसे 7 लाख रुपये मिलेंगे. जब युवती ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपी ने युवती के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए और कहा कि बाकी के पैसे वह दे दे. इसके बाद युवती ने 50 हजार के साथ और 1.3 लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. जब आरोपी ने दो दिन तक युवती का फोन नहीं उठाया तो युवती ने परेशान होकर खुदकुशी कर ली.