ETV Bharat / bharat

शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या - सोलापुर में हत्या

महाराष्ट्र के सोलापुर में सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद व्यक्ति के माता-पिता सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Men Murdered His Wife, Men Murdered His Wife.

Husband murdered wife and son
पति ने की पत्नी व बेटे की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:12 PM IST

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली. पोते, बहू और बेटे की मौत के बाद उनके माता-पिता सदमे में है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बार्शी शहर के उपलाई रोड पर नाइकवाड़ी प्लॉट में एक शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी का गला काट दिया.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने पांच साल के बेटे की भी हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह की है. तीनों मृतकों की पहचान अतुल सुमंत मुंढे (40), तृप्ति अतुल मुंढे (35) और ओम अतुल मुंढे (5) के तौर पर हुई है. बार्शी पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अतुल मुंडे करमाला तालुका के जिला परिषद स्कूल में शिक्षक थे.

तृप्ति मुंढे बार्शी के अभिनव प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं. दोनों उपलई रोड स्थित अपने मकान में ऊपरी मंजिल पर रहते थे. अतुल मुंढे के माता-पिता निचली मंजिल पर रहते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब ऊपरी मंजिल से कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं आया, तो अतुल के माता-पिता ऊपरी मंजिल पर गए और जांच की. इसी दौरान उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. पुलिस का कहना है कि इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली. पोते, बहू और बेटे की मौत के बाद उनके माता-पिता सदमे में है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बार्शी शहर के उपलाई रोड पर नाइकवाड़ी प्लॉट में एक शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी का गला काट दिया.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने पांच साल के बेटे की भी हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह की है. तीनों मृतकों की पहचान अतुल सुमंत मुंढे (40), तृप्ति अतुल मुंढे (35) और ओम अतुल मुंढे (5) के तौर पर हुई है. बार्शी पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अतुल मुंडे करमाला तालुका के जिला परिषद स्कूल में शिक्षक थे.

तृप्ति मुंढे बार्शी के अभिनव प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं. दोनों उपलई रोड स्थित अपने मकान में ऊपरी मंजिल पर रहते थे. अतुल मुंढे के माता-पिता निचली मंजिल पर रहते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब ऊपरी मंजिल से कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं आया, तो अतुल के माता-पिता ऊपरी मंजिल पर गए और जांच की. इसी दौरान उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. पुलिस का कहना है कि इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.