आजमगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को चप्पलों से पीट रहे हैं. वायरल वीडियो पवई ब्लॉक के माहुल रोड पर सराया खुर्द में बने प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.
आरोप है कि शिक्षक ने किसी छात्रा के साथ छेड़खानी की थी, इसी बात पर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की चप्पलों से धुनाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.