यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal of Maharashtra) में पिछले दो महीने से एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म (rape with girl student) करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक अरुण राठौर (51) को लोगों ने स्कूल में आपत्तिजनक स्थिति में पाया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें : महाराष्ट्र: गुंडे के मरने के बाद उसके बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग, एक गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक कक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा को ट्यूशन के लिए स्कूल में ही रुकने के लिए कहता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था. वह पिछले दो महीने से ऐसा कर रहा था.
आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)