ETV Bharat / bharat

सीएम भजनलाल ने जिस दुकान में पी चाय, खुल गई उस दुकानदार की किस्मत, तीन गुना बढ़ी आमदनी - dausa news

राजस्थान में भरतपुर दौरे के दौरान 19 दिसंबर को दौसा के नेशनल हाईवे 21 पर पिपलकी गांव में जिस ढाबे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने चाय पी थी, वो ढाबा अब क्षेत्र में चर्चा में आ गया है. संचालक मुंशीलाल बताते हैं कि उनकी आमदनी अब तीन गुना बढ़ गई है.

Tea dhaba is famous after CM arrival
सीएम भजनलाल को चाय पिलाने वाला ढाबा संचालक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 10:57 AM IST

चाय ढाबा संचालक मुंशीलाल गुर्जर ने क्या कहा, सुनिए...

दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित पिपलकी गांव में एक साधारण सा ढाबा है, जो अचानक चर्चा में आ गया है. इसकी वजह है, यहां राजस्थान के नए मुख्यमंत्री ने चाय पी थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान दौसा जिले से गुजरते हुए उन्होंने इस ढाबे पर रुककर खुद फीकी चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली. इस ढाबे के संचालक मुंशीलाल गुर्जर का कहना है कि उनके यहां आने के बाद से उनके ढाबे की कमाई तीगुनी हो गई है.

मुंशीलाल गुर्जर एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. दो बहन और दो भाइयों में सबसे छोटे मुंशीलाल की आय का जरिया चाय का ढाबा और 3 बीघा जमीन है. उन्होंने करीब 7 दिन पहले ही अपनी चाय की दुकान शुरू की है. इससे पहले करीब 6 साल पहले मुंशीलाल चाय की दुकान के पास ही परिवार के साथ एक होटल संचालित करते थे, जो किसी कारण से बंद हो गई.

6 साल पहले भी होटल पर आए थे भजनलाल शर्मा : चाय ढाबा संचालक मुंशीलाल गुर्जर करीब 6 साल पहले जब ढाबा होटल चलाते थे, तब भी भजनलाल शर्मा भाजपा के एक साधारण से कार्यकर्ता के रूप में यहां आए थे. उस समय भी भजनलाल शर्मा जयपुर से ही भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान मुंशीलाल गुर्जर के यहां वो चाय पीने के लिए रुके थे. मुंशीलाल की चाय उन्हें इतनी पसंद आई कि राजस्थान के सीएम बनने के बाद भी वो उस चाय का स्वाद नहीं भूले और फिर से लौट आए उसी ढाबे पर.

पढ़ें : सीएम भजनलाल का दौसा में दर्जनों जगह हुआ स्वागत, ढाबे पर खुद चाय बनाकर पी

सीएम को देखकर हक्के-बक्के रह गए मुंशीलाल : मुंशीलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्हें मंगलवार को ही न्यूज चैनलों के माध्यम से पता चला कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से भरतपुर जा रहे हैं. वो रोज की तरह अपने काम में लगे हुए थे. उन्हें सुबह से ही यकीन था कि मुख्यमंत्री मेरे ढाबे पर आकर रुकेंगे. ऐसे में अचानक सीएम के काफिले की गाड़ियां ढाबे की ओर घूमीं. उस समय वो चाय बना रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार से उतरे और चाय में चम्मच हिलाते हुए बोले, 'आप चाय अच्छी बनाते हो, सभी लोगों को चाय पिलाओ, लेकिन मेरे लिए फीकी चाय बनाना'. इसके बाद मुख्यमंत्री दुकान पर रखे कुल्हड़ साफ करने लगे. ये सब देखकर एक बार तो मुंशीलाल भी चौंक गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आए लोगों को पानी और चाय पिलाई.

पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा फिर जा रहे हैं दिल्ली, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कर सुगबुगाहट तेज

तीन गुना बढ़ी आमदनी : मुंशीलाल ने बताया कि इस दौरान करीब 20 मिनट तक मुख्यमंत्री उनके ढाबे पर रुके. मुख्यमंत्री के आने से ढाबे की आमदनी तीन गुना बढ़ गई है. आम दिनों में दुकान पर आमदनी 400-500 रुपए ही होती थी, लेकिन अब करीब 1500 रुपए प्रति दिन होने लगी है. वीआईपी ग्राहक भी अब चाय पीने के लिए दुकान पर रुकते हैं.

चाय ढाबा संचालक मुंशीलाल गुर्जर ने क्या कहा, सुनिए...

दौसा. जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित पिपलकी गांव में एक साधारण सा ढाबा है, जो अचानक चर्चा में आ गया है. इसकी वजह है, यहां राजस्थान के नए मुख्यमंत्री ने चाय पी थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान दौसा जिले से गुजरते हुए उन्होंने इस ढाबे पर रुककर खुद फीकी चाय बनाई और कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली. इस ढाबे के संचालक मुंशीलाल गुर्जर का कहना है कि उनके यहां आने के बाद से उनके ढाबे की कमाई तीगुनी हो गई है.

मुंशीलाल गुर्जर एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. दो बहन और दो भाइयों में सबसे छोटे मुंशीलाल की आय का जरिया चाय का ढाबा और 3 बीघा जमीन है. उन्होंने करीब 7 दिन पहले ही अपनी चाय की दुकान शुरू की है. इससे पहले करीब 6 साल पहले मुंशीलाल चाय की दुकान के पास ही परिवार के साथ एक होटल संचालित करते थे, जो किसी कारण से बंद हो गई.

6 साल पहले भी होटल पर आए थे भजनलाल शर्मा : चाय ढाबा संचालक मुंशीलाल गुर्जर करीब 6 साल पहले जब ढाबा होटल चलाते थे, तब भी भजनलाल शर्मा भाजपा के एक साधारण से कार्यकर्ता के रूप में यहां आए थे. उस समय भी भजनलाल शर्मा जयपुर से ही भरतपुर जा रहे थे. इस दौरान मुंशीलाल गुर्जर के यहां वो चाय पीने के लिए रुके थे. मुंशीलाल की चाय उन्हें इतनी पसंद आई कि राजस्थान के सीएम बनने के बाद भी वो उस चाय का स्वाद नहीं भूले और फिर से लौट आए उसी ढाबे पर.

पढ़ें : सीएम भजनलाल का दौसा में दर्जनों जगह हुआ स्वागत, ढाबे पर खुद चाय बनाकर पी

सीएम को देखकर हक्के-बक्के रह गए मुंशीलाल : मुंशीलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्हें मंगलवार को ही न्यूज चैनलों के माध्यम से पता चला कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से भरतपुर जा रहे हैं. वो रोज की तरह अपने काम में लगे हुए थे. उन्हें सुबह से ही यकीन था कि मुख्यमंत्री मेरे ढाबे पर आकर रुकेंगे. ऐसे में अचानक सीएम के काफिले की गाड़ियां ढाबे की ओर घूमीं. उस समय वो चाय बना रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार से उतरे और चाय में चम्मच हिलाते हुए बोले, 'आप चाय अच्छी बनाते हो, सभी लोगों को चाय पिलाओ, लेकिन मेरे लिए फीकी चाय बनाना'. इसके बाद मुख्यमंत्री दुकान पर रखे कुल्हड़ साफ करने लगे. ये सब देखकर एक बार तो मुंशीलाल भी चौंक गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आए लोगों को पानी और चाय पिलाई.

पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा फिर जा रहे हैं दिल्ली, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कर सुगबुगाहट तेज

तीन गुना बढ़ी आमदनी : मुंशीलाल ने बताया कि इस दौरान करीब 20 मिनट तक मुख्यमंत्री उनके ढाबे पर रुके. मुख्यमंत्री के आने से ढाबे की आमदनी तीन गुना बढ़ गई है. आम दिनों में दुकान पर आमदनी 400-500 रुपए ही होती थी, लेकिन अब करीब 1500 रुपए प्रति दिन होने लगी है. वीआईपी ग्राहक भी अब चाय पीने के लिए दुकान पर रुकते हैं.

Last Updated : Dec 21, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.