ETV Bharat / bharat

Tanzanian Prez India Trip: तंजानिया राष्ट्रपति बोलीं- हमारे पूर्वजों ने जो संबंध बनाए, वो दशकों तक जारी रहें

author img

By ANI

Published : Oct 9, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 9:15 PM IST

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन चार दिवसीय राजकीय यात्रा भारत पर हैं. आज उन्होंने दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट मौजूदा संबंधों की सराहना की और कहा कि उनकी यात्रा से भारत और तंजानिया के राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे. देर शाम उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर...

Tanzanian President
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन

नई दिल्ली : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में आज वे राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले उनका औपचारिक रुप से स्वागत किया गया. इस दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'दोनों देशों के बीच दशकों से बेहतरीन संबंध हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे. मेरा देश उम्मीद कर रहा है कि हमारे पूर्वजों ने जो संबंध बनाए हैं, वो आने वाले दशकों तक जारी रहें.'

बता दें कि रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन अपने चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. तंजानिया की राष्ट्रपति बनने के बाद सामिया सुलुहू हसन की यह पहली भारत यात्रा है. देर शाम उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

वहीं, इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'भारत की राजकीय यात्रा पर तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहू सामिया से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'. साथ ही विदेश मंत्री ने जी20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

बता दें, तंजानिया की राष्ट्रपति अपनी समकक्ष द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रविवार को भारत पहुंचीं. 10 अक्टूबर तक भारत में अपनी यात्रा के दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी, साथ ही वह 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक बिजनेस और निवेश फोरम में भी हिस्सा लेंगी.

  • #WATCH | Delhi: Tanzanian President Samia Suluhu Hassan says "I would like to express Tanzanian appreciation for the excellent relationship between our countries which has been there for decades. My expectation from this visit is that it is going to open new avenues for political… pic.twitter.com/pq35hUKfKM

    — ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :- Tanzanian President Samia Arrives In India : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत पहुंचीं

नई दिल्ली : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में आज वे राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले उनका औपचारिक रुप से स्वागत किया गया. इस दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'दोनों देशों के बीच दशकों से बेहतरीन संबंध हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे. मेरा देश उम्मीद कर रहा है कि हमारे पूर्वजों ने जो संबंध बनाए हैं, वो आने वाले दशकों तक जारी रहें.'

बता दें कि रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन अपने चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. तंजानिया की राष्ट्रपति बनने के बाद सामिया सुलुहू हसन की यह पहली भारत यात्रा है. देर शाम उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

वहीं, इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'भारत की राजकीय यात्रा पर तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहू सामिया से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'. साथ ही विदेश मंत्री ने जी20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

बता दें, तंजानिया की राष्ट्रपति अपनी समकक्ष द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रविवार को भारत पहुंचीं. 10 अक्टूबर तक भारत में अपनी यात्रा के दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी, साथ ही वह 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक बिजनेस और निवेश फोरम में भी हिस्सा लेंगी.

  • #WATCH | Delhi: Tanzanian President Samia Suluhu Hassan says "I would like to express Tanzanian appreciation for the excellent relationship between our countries which has been there for decades. My expectation from this visit is that it is going to open new avenues for political… pic.twitter.com/pq35hUKfKM

    — ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :- Tanzanian President Samia Arrives In India : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत पहुंचीं

Last Updated : Oct 9, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.