हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं तनीषा ने सोशल मीडिया पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी, साथ ही ये भी बताया कि वो इस समय होम आइसोलेट हैं.
तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- 'सभी को हैलो, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और जरूरत के मुताबिक आइसोलेट हूं.' तनीषा की ये स्टोरी देख उनके फैंस भी खासे परेशान हो गए हैं. सभी लोग तनीषा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
तनीषा मुखर्जी मां तनुजा के साथ मुंबई में रहती हैं. तनीषा मां का ख्याल रखती हैं. तनीषा कोविड पॉजिटिव आई हैं लेकिन अब तक उनकी मां तनुजा के बारे में जानकारी नहीं है, वहीं, हाल ही में अभिनेता कमल हासन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कमल हासन इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: लग गया विराम! राजस्थान में होगी विक्की और कैटरीना की शादी, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, जानें पूरा प्लान
तनीषा मुखर्जी ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगू और तमिल मूवीज में भी काम किया है. उन्होंने 'श्श्श्श' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये मूवी 2003 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ हिट फिल्म 'सरकार' में नज़र आईं. इसके अलावा उन्होंने 'नील एन निक्की', 'मस्त हो जाओ', 'टैंगो चार्ली' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें: काजोल की छोटी बहन तनीषा 43 की उम्र में भी हैं अनमैरिड, जानिए खास वजह