कांचीपुरम: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आज 'कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम' योजना की शुरुआत कर दी. द्रविड़ आइकन सीएन अन्नादुरई की जयंती पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत द्रमुक सरकार प्रत्येक परिवार की महिला प्रमुखों के खाते में 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देगी.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह सरकार की ओर महिलाओं की कड़ी मेहनत का सम्मान है. इस दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों को बैंक डेबिट कार्ड वितरित किए गए. राज्य के मंत्रियों ने अपने-अपने जिलों में इस योजना को शुरू किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना को महिलाओं के अधिकार के रूप में देखती है. सरकार ने योजना के तहत लाभार्थियों के रूप में 1.06 करोड़ महिलाओं (1,06,50,000) की पहचान की है. उन्होंने कहा कि डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थियों को 1,000 रुपये की सहायता का भुगतान किया गया है.
आधिकारिक तौर पर, इस योजना का नाम 'कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम' अर्थात महिलाओं के अधिकार के लिए कलैगनार योजना है. दिवंगत DMK संरक्षक करुणानिधि (1924-2018) को कलैग्नार के नाम से जाना जाता है. जिसका अर्थ है प्रतिष्ठित कलाकार. राज्य सरकार ने महीनों पहले घोषणा की थी कि यह योजना 15 सितंबर को अन्नादुराई की जयंती पर शुरू की जाएगी. बता दें कि 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके ने अपने घोषणापत्र में इस योजना का जिक्र किया था.
बता दें कि योजना कि शुरुआत के लिए सीएम खुद कांचीपुरम आये थे. कांचीपुरम अन्नादुरई का गृह नगर है. अन्नादुरई ने 1967 में विधानसभा चुनाव में डीएमके को पहली बार शानदार जीत दिलाई थी. वह 1967 और 1969 के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे. अन्नादुरई ने 1949 में डीएमके की स्थापना की थी. स्टालिन ने जुलाई में धर्मपुरी में एक शिविर का उद्घाटन किया था. जिसका उद्देश्य इस योजना के लिए महिलाओं का पंजीकरण कराना था.
ये भी पढ़ें |
उस समय सीएम स्टालिन ने इस योजना को क्रांतिकारी बताया जिससे करोड़ों महिलाओं के जीवन में नया पुनर्जागरण आएगा. प्रति वर्ष 12,000 रुपये का भुगतान महिलाओं के लिए बड़ा समर्थन होगा, जो विकास का प्रतीक है. उन्होंने कहा था कि इससे उन्हें अपने जीवन स्तर में सुधार करने, आत्म-सम्मान का जीवन जीने और गरीबी उन्मूलन में मदद मिलेगी. अन्नादुराई की 115वीं जयंती पर, स्टालिन ने योजना शुरू करने से पहले यहां द्रविड़ दिग्गज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की.
(पीटीआई)