ETV Bharat / bharat

सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनेगी पेरियार की जयंती: सीएम स्टालिन - TN Chief Minister MK Stalin

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि पेरियार की जयंती जो 17 सितंबर को हर साल मनाई जाती है, अब से 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह संशोधन तमिलनाडु विधानसभा नियमों के नियम सं.110 के तहत पारित किया गया.

सामाजिक न्याय दिवस
सामाजिक न्याय दिवस
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:34 PM IST

चेन्नई : पेरियार की जयंती (Periyar's birthday) अब से हर साल सामाजिक न्याय दिवस (social Justice day) के रूप में मनाया जाएगा. यह घोषणा आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (TN Chief Minister MK Stalin) ने विधानसभा में अपने संबोधित के दौरान की.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि पेरियार की जयंती जो 17 सितंबर को हर साल मनाई जाती है, अब से 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह संशोधन तमिलनाडु विधानसभा नियमों के नियम सं.110 के तहत पारित किया गया.

पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा में जाली संपत्ति दस्तावेज रद्द करने संबंधी विधेयक पारित

उन्होंने कहा कि पेरियार ने 95 साल की उम्र तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. वह तमिलों के खिलाफ हर मुद्दे को अपने खिलाफ मानते थे. उनका लक्ष्य जाति और स्त्री दासता (caste and female slavery) का उन्मूलन था.

उन्होंने कहा कि पेरियार पर यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. अब से 17 सितंबर को पेरियार का जन्मदिन तमिलनाडु में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही सामाजिक न्याय दिवस पर सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में सामाजिक न्याय की शपथ ली जाएगी.

चेन्नई : पेरियार की जयंती (Periyar's birthday) अब से हर साल सामाजिक न्याय दिवस (social Justice day) के रूप में मनाया जाएगा. यह घोषणा आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (TN Chief Minister MK Stalin) ने विधानसभा में अपने संबोधित के दौरान की.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि पेरियार की जयंती जो 17 सितंबर को हर साल मनाई जाती है, अब से 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह संशोधन तमिलनाडु विधानसभा नियमों के नियम सं.110 के तहत पारित किया गया.

पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा में जाली संपत्ति दस्तावेज रद्द करने संबंधी विधेयक पारित

उन्होंने कहा कि पेरियार ने 95 साल की उम्र तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. वह तमिलों के खिलाफ हर मुद्दे को अपने खिलाफ मानते थे. उनका लक्ष्य जाति और स्त्री दासता (caste and female slavery) का उन्मूलन था.

उन्होंने कहा कि पेरियार पर यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. अब से 17 सितंबर को पेरियार का जन्मदिन तमिलनाडु में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही सामाजिक न्याय दिवस पर सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में सामाजिक न्याय की शपथ ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.