नई दिल्ली : रसायन विनिर्माता तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने कहा कि उसके बोर्ड ने क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने लाइनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की मंजूरी दी है, जिस पर करीब 240 करोड़ रुपये निवेश का अनुमान है.
कंपनी ने कहा कि नियामक मंजूरियों के बाद परियोजना के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.
पढ़ें : NDLS पर दिखावे के लिए पिक-एंड-ड्राप सिस्टम! मनमाने तरीके खड़ी होती हैं गाड़ियां
तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने बताया कि बोर्ड ने भारी रसायन प्रभाग के आधुनिकीकरण को भी मंजूरी दी.