ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu News: विल्लुपुरम जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 16 की हालत गंभीर - तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई

तमिलनाडु में विल्लुपुरम के पास मरक्कानम में जहरीली शराब के सेवन से पांच की मौत हो गई और 16 लोगों की हालत गंभीर हो गई.

Three people died after drinking poisonous liquor
जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : May 14, 2023, 3:38 PM IST

Updated : May 14, 2023, 9:45 PM IST

विल्लुपुरम: तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों लोगों को शनिवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई थी.

महिला सहित दो अन्य लोगों की रविवार को मौत हो गई. घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना विल्लुपुरम के निकट मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई. स्टालिन ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले दस साल के शासन (2011 से 2021 तक) में अवैध शराब के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्होंने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने ट्वीट किया कि 'कम से कम अब तो अवैध शराब के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए.' पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें: Karnataka Election 2023: राज्य के द्रविड़ परिदृश्य से बीजेपी का हुआ सफाया: तमिलनाडु सीएम स्टालिन

विल्लुपुरम: तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों लोगों को शनिवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई थी.

महिला सहित दो अन्य लोगों की रविवार को मौत हो गई. घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना विल्लुपुरम के निकट मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई. स्टालिन ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले दस साल के शासन (2011 से 2021 तक) में अवैध शराब के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्होंने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने ट्वीट किया कि 'कम से कम अब तो अवैध शराब के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए.' पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें: Karnataka Election 2023: राज्य के द्रविड़ परिदृश्य से बीजेपी का हुआ सफाया: तमिलनाडु सीएम स्टालिन

Last Updated : May 14, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.