तिरुवल्लूर: पिता के साथ सो रहे बच्चे को दो सांपों ने डस लिया. उसका इलाज चल रहा है. घटना तिरुथानी के पड़ोस में कोल्ला कुप्पम गांव की है. यहां रहने वाले मणि और एलम्मल उसी क्षेत्र में मजदूरी का काम करते हैं. उनका सात साल का बेटा मुरुगन है. सात अक्टूबर को सभी सो रहे थे.
आधी रात के करीब बेटा जोर से चीखा तो मणि की आंख खुल गई. देखा तो पास ही तो सांप नजर आए. मणि को यह समझते देर नहीं लगी कि सांपों ने बेटे को डस लिया है. उसने तुरंत दोनों सांपों को बेटे से दूर किया और डंडे से पीटने लगा. बाद में बेटे को इलाज के लिए थिरुथानी सरकारी अस्पताल ले गया. सांप कितना जहरीला है इसका पता डॉक्टरों को चल सके और वह बेहतर इलाज करें, इसके लिए वह दोनों सांप भी साथ ले गया. बच्चे का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
सांप के काटने पर क्या करें
- सबसे पहले पीड़ित को सीधा लेटा दें और बिना देरी के अस्पताल पहुंचाएं.
- काटने वाले सांप को पहचानने की कोशिश करें, ताकि इलाज करने में आसानी हो.
- पीड़ित को बेहोश नहीं होने दें और गर्माहट प्रदान करने का पूरा प्रयास करें.
- पीड़ित को सीधा लेटाकर ही रखें, अन्यथा शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है.
- अगर हाथ में सांप ने काटा है तो नीचे की ओर लटकाकर रखें ताकि जहर शरीर में तेजी से न फैले.
- सर्पदंश के स्थान को पोटैशियम परमेगनेट या लाल दवा के पानी या साबुन से धोना चाहिए.
पढ़ें- बिहार में मिला Russell Viper Snake, इसके डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत