ETV Bharat / bharat

10 रुपये के सिक्के जमाकर व्यक्ति ने खरीदी कार, ऐसे किया लोगों को जागरूक - 10 रुपये सिक्कों से खरीदी कार तमिलनाडु

तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने 10 रुपये के सिक्कों से कार खरीदी. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद समाज को एक संदेश देना था. आखिर क्या था वह संदेश, आइए जानते हैं.

man brought car from 10 rupee coins tamil nadu
10 रुपये सिक्कों से खरीदी कार तमिलनाडु
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:06 PM IST

धर्मपुरी: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति 10 रुपये के सिक्के जुटाकर कार खरीदी. इसके लिए वह कई बोरे में जमा किए छह लाख रुपये मूल्य के 10 के सिक्के लेकर कार डीलरशिप पहुंचा और सिक्कों की गिनती के बाद गाड़ी की चाबी पाई. हालांकि उसने ऐसा लोगों को संदेश देने के लिए किया.

ww
10 रुपये के सिक्कों जमाकर व्यक्ति ने खरीदी कार,

दरअसल, वेत्रीवल एक किंडरगार्टन स्कूल चलाने के साथ एक आयुर्वेदिक दवाखाना भी चलाते हैं जिसके चलते उनके पास काफी मात्रा में सिक्के आते हैं. वहीं धर्मपुरी और सेलम जिलों में ये अफवाह है कि 10 के सिक्के अब सरकार द्वारा मान्य नहीं रह गए. इसपर वेत्रीवल ने सोचा कि क्यों न सिक्कों के माध्यम से कार खरीदकर लोगों का भ्रम दूर किया जाए. उन्होंने कार डीलर के पास पहुंचकर यह पेशकश की कि वह 10 रुपये के सिक्कों से कार खरीदना चाहते हैं जिसपर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बैंक से बात करेंगे.

10 रुपये के सिक्के जमाकर व्यक्ति ने खरीदी कार

यह भी पढ़ें- एक रुपये के 1.60 लाख सिक्के जमाकर यूट्यूबर ने खरीदी बाइक

बाद में जब कंपनी ने वेत्रीवल की इस पेशकश को मान लिया तब वेत्रीवल ने अपने पास जमा किए हुए सिक्कों के साथ मंदिर, स्थानीय दुकानों आदि से अपने पैसों को 10 रुपये के सिक्कों से बदलवाया और पूरे छह लाख रुपये के सिक्के लेकर सेलम स्थित कार डीलर के पास पहुंचे और अपने सपनों की कार की चाबी अपने नाम की. वेत्रीवल ने कहा कि वह इस माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते थे कि 10 रुपये के सिक्के अभी भी मान्य हैं.

धर्मपुरी: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति 10 रुपये के सिक्के जुटाकर कार खरीदी. इसके लिए वह कई बोरे में जमा किए छह लाख रुपये मूल्य के 10 के सिक्के लेकर कार डीलरशिप पहुंचा और सिक्कों की गिनती के बाद गाड़ी की चाबी पाई. हालांकि उसने ऐसा लोगों को संदेश देने के लिए किया.

ww
10 रुपये के सिक्कों जमाकर व्यक्ति ने खरीदी कार,

दरअसल, वेत्रीवल एक किंडरगार्टन स्कूल चलाने के साथ एक आयुर्वेदिक दवाखाना भी चलाते हैं जिसके चलते उनके पास काफी मात्रा में सिक्के आते हैं. वहीं धर्मपुरी और सेलम जिलों में ये अफवाह है कि 10 के सिक्के अब सरकार द्वारा मान्य नहीं रह गए. इसपर वेत्रीवल ने सोचा कि क्यों न सिक्कों के माध्यम से कार खरीदकर लोगों का भ्रम दूर किया जाए. उन्होंने कार डीलर के पास पहुंचकर यह पेशकश की कि वह 10 रुपये के सिक्कों से कार खरीदना चाहते हैं जिसपर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बैंक से बात करेंगे.

10 रुपये के सिक्के जमाकर व्यक्ति ने खरीदी कार

यह भी पढ़ें- एक रुपये के 1.60 लाख सिक्के जमाकर यूट्यूबर ने खरीदी बाइक

बाद में जब कंपनी ने वेत्रीवल की इस पेशकश को मान लिया तब वेत्रीवल ने अपने पास जमा किए हुए सिक्कों के साथ मंदिर, स्थानीय दुकानों आदि से अपने पैसों को 10 रुपये के सिक्कों से बदलवाया और पूरे छह लाख रुपये के सिक्के लेकर सेलम स्थित कार डीलर के पास पहुंचे और अपने सपनों की कार की चाबी अपने नाम की. वेत्रीवल ने कहा कि वह इस माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते थे कि 10 रुपये के सिक्के अभी भी मान्य हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.