चेन्नई : तमिलनाडु के मंत्री मा सुब्रमण्यन (Ma Subramanian) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए तीर्थस्थलों वाले जिलों में कोरोना टीका सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा, 'जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे तिरुवन्नामलाई, नागौर, वेलंकन्नी, रामेश्वरम में जुलाई के अंत तक सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें.'
रविवार को शहर में एक टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि लोकप्रिय तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों में रहने वाले लोगों के टीकाकरण की पहल सरकार के उन कदमों का विस्तार है जिनके अंतर्गत स्तनपान कराने वाली महिलाओं, दिव्यांगों और व्यापारी वर्ग के हित को ध्यान में रखा जा रहा था.
सुब्रमण्यन ने कहा कि सरकार ने नीलगिरि जिले के जनजातीय लोगों, चाय बागान में काम करने वालों और तिरुवरुर जिले में कत्तुर पंचायत की पूरी जनसंख्या को पहले ही टीके की खुराक दे दी है. उन्होंने कहा कि अब तक सरकार को टीके की 1,80,31,670 खुराक मिल चुकी है और 1,79,21,518 लोगों को टीका दिया जा चुका है.
सुब्रमण्यन ने कहा, 'हमारे पास टीके की खुराक की 4,76,880 शीशियां हैं (इनमें अतिरिक्त खुराक भी शामिल है.)' उन्होंने पिछली अन्नाद्रमुक सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार के दौरान प्रतिदिन कम संख्या में लोगों को टीका दिया जा रहा था.
मंत्री ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक की सरकार में एक दिन में 61,000 लोगों को टीका दिया जा रहा था जबकि वर्तमान में प्रतिदिन 1,61,297 लोगों का टीकाकरण हो रहा है.