चेन्नई: तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (TASMAC) ने सोमवार से तमिलनाडु में शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे राज्य में शराब पीने वालों को आज से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने 5 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था. शराब के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने से राज्य में 4,396 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की वृद्धि होगी.
बताया गया है कि मई 2020 के बाद प्रीमियम और मध्यम किस्म के मादक पेय की प्रति बोतल 20 रुपये की वृद्धि होगी. इसके अलावा राज्य में शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपये, 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपये और 750 मिलीलीटर की बोतल पर 40 रुपये बढ़ गए हैं. इसके साथ ही बीयर की कीमतों में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल ये बढ़ोतरी सिर्फ राज्य में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) ब्रांडों तक ही सीमित होगी.
ये भी पढ़ें - पच्चीस साल से अधिक उम्र के लोग रख सकते हैं 9 लीटर शराब, 18 लीटर बीयर : दिल्ली हाईकोर्ट
(IANS)