ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu Cabinet reshuffle : त्यागराजन को वित्त विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया, थेनारासु राज्य के नए वित्त मंत्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. इसमें त्यागराजन को वित्त विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, वहीं थेनारासु को नया वित्त मंत्री बनाया गया है.

Tamil Nadu Cabinet reshuffle
तमिलनाडु कैबिनेट में फेरबदल
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:08 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में टीआरबी राजा को मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ दिलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. हाई प्रोफाइल वित्त मंत्री पीटीआर त्यागराजन को उनके पद से हटा कर एक लो-प्रोफाइल आईटी पोर्टफोलियो दिया गया है. हाई प्रोफाइल उद्योग मंत्रालय में थंगम थेनारासु की जगह अब टीआर बी राजा लेंगे. राज्य के सूचना मंत्री समनाथन को तमिल विकास विभाग का मंत्रालय दिया गया है. एसए नासिर की जगह मनो थंगराज नए डेयरी विकास मंत्री होंगे.

पीटीआर त्यागराजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, मैं आभारी हूं कि सीएम स्टालिन ने अब मुझे सूचना प्रौद्योगिकी का पोर्टफोलियो सौंपा है जो वैश्विक रूप से आज निवेश और नौकरी-सृजन के लिए नंबर वन उद्योग है. हम जानते हैं कि प्रौद्योगिकी भविष्य को आकार देती है. त्यागराजन का हाल में ही में एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए सुने गए कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन सरकार के सत्ता संभालने के बाद खूब पैसा बना रहे हैं.

त्यागराजन ने इसका खंडन किया और कहा कि यह एक एआई से बनाया गया ऑडियो टेप है जो उनकी आवाज की नकल कर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखा था. हालांकि, स्टालिन माफ करने को तैयार नहीं हुए और अपने मंत्रिमंडल में हाई प्रोपाइल मंत्री के पर कतर दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी.

चेन्नई : तमिलनाडु में टीआरबी राजा को मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ दिलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. हाई प्रोफाइल वित्त मंत्री पीटीआर त्यागराजन को उनके पद से हटा कर एक लो-प्रोफाइल आईटी पोर्टफोलियो दिया गया है. हाई प्रोफाइल उद्योग मंत्रालय में थंगम थेनारासु की जगह अब टीआर बी राजा लेंगे. राज्य के सूचना मंत्री समनाथन को तमिल विकास विभाग का मंत्रालय दिया गया है. एसए नासिर की जगह मनो थंगराज नए डेयरी विकास मंत्री होंगे.

पीटीआर त्यागराजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, मैं आभारी हूं कि सीएम स्टालिन ने अब मुझे सूचना प्रौद्योगिकी का पोर्टफोलियो सौंपा है जो वैश्विक रूप से आज निवेश और नौकरी-सृजन के लिए नंबर वन उद्योग है. हम जानते हैं कि प्रौद्योगिकी भविष्य को आकार देती है. त्यागराजन का हाल में ही में एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें वो यह कहते हुए सुने गए कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन सरकार के सत्ता संभालने के बाद खूब पैसा बना रहे हैं.

त्यागराजन ने इसका खंडन किया और कहा कि यह एक एआई से बनाया गया ऑडियो टेप है जो उनकी आवाज की नकल कर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखा था. हालांकि, स्टालिन माफ करने को तैयार नहीं हुए और अपने मंत्रिमंडल में हाई प्रोपाइल मंत्री के पर कतर दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी.

ये भी पढ़ें - Tamil Nadu News : द्रविड़ विचारधारा से बौखलाए राज्यपाल रवि झूठ बोल रहे हैं : स्टालिन

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.