नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा अफगानिस्तान में तालिबानी शासन कायम होने पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादी तत्वों के लिए एक आधार (अफगानिस्तान में) होने जा रहा है. जो हमें निशाना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि यह संभावित रूप से बड़ी भर्ती का आधार भी होने वाला है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह उन लड़कों के लिए भी आधार बन सकता है जो हम पर हमला कर सकते हैं. इसलिए हमें इस स्थिति को अविश्वसनीय रूप से ध्यान से देखना होगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे यकीन है कि पाकिस्तान को 100% खुश होना चाहिए क्योंकि ये लोग (तालिबान) सत्ता में आए हैं.
हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर कोई जो सत्ता में आया है वह पाकिस्तान समर्थक हो. लेकिन हां, कई हैं. यह स्थिति हमारे लिए निश्चित रुप से खतरनाक है. हालांकि सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई तालिबान को प्रभावित करने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें-Afghan-Taliban Crisis : भारत ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई, पीएम ने बुलाई CCS की बैठक
मगर इसका बहुत सीमित प्रभाव होगा क्योंकि तालिबान ने ताकत की स्थिति में सत्ता हासिल कर ली है. ISI केवल कमजोर तालिबान को प्रभावित कर सकता है, लेकिन वर्तमान स्थिति में इसकी संभावना कम ही दिखती है.